ओलिंपिक मेडलिस्ट मैरीकॉम के एक करीबी ने बताया कि वह सभी तीन मुकाबलों में उतरीं, जबकि बाकी के मुक्केबाजों ने एक मुकाबले के बाद 10 दिन का आराम किया। मैरीकॉम ने अपने तीनों मुकाबलों में आसान जीत दर्ज की लेकिन अब उन्हें बैक की समस्या हो गई है। उनका आगे का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। क्वालीफाइंग और ट्रायल्स से पहले उनका फिट होना जरूरी है। इसीलिए वह लीग में नहीं उतरेंगी। मैरीकॉम क्वालीफाइंग और ट्रायल्स की तैयारी कर रही हैं।
मौका फिसलने से निराश जरीन
काफी समय से मैरीकॉम के साथ ट्रायल करवाने की मांग कर रही निकहत जरीन इस बात से ही खुश थीं कि भले ही ट्रायल न हो, लेकिन मैरीकॉम के सामने रिंग में उतरने का मौका तो मिला, लेकिन उनके लीग से हटने से जरीन काफी निराश हंै। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि अगर मैरीकॉम नहीं खेल रही हैं तो फिर उनके खेलने का क्या फायदा है। जरीन ने बताया कि वह सिर्फ इसीलिए इस लीग में खेलने उतरी थीं कि छह बार की विश्च चैंपियन से उनका मुकाबला पूरी दुनिया को देखने को मिलेगा। वह इस लीग के जरिए सभी को दिखाना चाहती थीं कि अगर उन्होंने मैरीकॉम को चैलेंज किया है, तो उनमें कुछ तो बात होगी। निकहत जरीन ने कहा कि मैरीकॉम के हटने के बावजूद उन्हें तो खेलना ही होगा, क्योंकि वे इतनी बड़ी खिलाड़ी नहीं हैं कि लीग के बीच में ही नाम वापस ले लें।