मुस्लिम युवा रहे पीएफआई जैसी संस्थाओं से दूर : मौलाना मोहम्मद सैयदूर रहमान

0
224
Muslim youth away from institutions like PFI: Maulana Mohammad Sayedur Rehman

मनोज वर्मा, कैथल :

हाल ही में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को सही बताते हुए मौलाना ने कहा कि पीएफआई आतंकवादी गतिविधियों व फंडिंग के लिए पहले भी बहुत बार चर्चा में रही है और इन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ काफी मुकदमे भी दर्ज है। आज के समय में मुस्लिम युवाओं को चाहिए कि वह ऐसी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल संस्थाओं से दूर रहे व अपने भविष्य के बारे में चिंता करें। कुछ मुस्लिम युवा व पीएफआई के कार्यकर्ता कई जगह पर एनआईए द्वारा की जा रही कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं जो किसी भी तरह जायज नहीं ठहराया जा सकता है।

देश की सेवा से बड़ा कोई जाति धर्म नहीं 

देश की सुरक्षा एजेंसियों को उनका काम करने दिया जाना चाहिए ताकि सही गलत का फैसला हो सके और देश के खिलाफ काम करने वालों को उचित से उचित सजा मिलनी चाहिए चाहे वह किसी भी जाति धर्म समुदाय से आता हो। देश और देश की सेवा से बड़ा न कोई जाति है ना कोई धर्म है। धर्म के नाम पर देश विरोधी संस्थाएं न सिर्फ देश को बदनाम करते हैं बल्कि अपने धर्म को भी बदनाम करते हैं। आज के समय में युवाओं को चाहिए की वो ज्यादा से ज्यादा अच्छी से अच्छी शिक्षा ग्रहण करे और खुद अपने देश, घर- परिवार को मजबूत बनाये और उनका नाम रोशन करें। पीएफआई व इस प्रकार की किसी भी संस्था के देश विरोधी मुहिम का हिस्सा ना बने। देशभक्त होना ही एक सच्चे मुसलमान के निशानी है।

ये भी पढ़ें : विवाह प्रमाण पत्र लेने वाले किसी दलाल के चक्कर में न पड़े : उप निगमायुक्त अरुण कुमार

ये भी पढ़ें : हरियाणा में अब नेता के बजाय कार्यकर्ता बनाएगी आम आदमी पार्टी : सुखबीर मलिक

Connect With Us: Twitter Facebook