Aaj Samaj (आज समाज), Eid Festival ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: रमजान की ईद पर धोलपोश गोशाला के पास स्थित ईदगाह में गुरुवार की सुबह 8:30 बजे ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान देश में अमन-चैन और भाई चारे की दुआ की गई। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी।
इमाम मुबारक हुसैन ने बताया कि हर मजहब के कुछ खास त्यौहार ईद बकरा, ईद, शबे बरात, होली, दीपावली होते हैं जिस दिन लोग खुशियां मनाते हैं। ऐसे ही आज ईद का दिन खुशी का दिन है। मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार ईद होता है। जब ईद के चांद का दीदार पूरी दुनिया में होता है तो रोजा रखना मुकम्मल होता है। ईद इस्लाम के सबसे खास त्योहारों में से एक है।
देश में अमन-चैन और भाई चारे कि लिए ईदगाह में की दुआ
यह त्यौहार लोगों के बीच प्रेम और भाईचारे का प्रतीक रहा है और साथ ही बच्चे-बड़े ईदी पाने के लिए इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार करते हैं। रमजान का महीना खत्म होने के बाद मीठी ईद मनाई जाती है। पूरे एक महीने के रोजे रखने के बाद ईद आती है। ईद पर मस्जिदों में सामूहिक नमाज पढ़ी जाती है और अल्लाह का शुक्र अदा करके जश्न मनाने के लिए एकत्रित होते हैं। ईद-उल-फितर के त्योहार पर एक दूसरे को गले मिलकर प्यार दिया जाता है। अल्लाह ने हम मुसलमानों के लिए ये ईद का दिन माहे रमजान मुबारक के महीने के बदले में दिया है। हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि हमारे मुल्क हिंदुस्तान में अमन और भाई चारा कायम रहे।
इस दौरान अमीर खान, आसीब खान, अलीशेर खान, रहीश खान, सद्दाम हुसैन, मोबिन खान, हमीद, शौकीन सहित काफी संख्या में आस-पास के क्षेत्र से मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
- Online Shopping : ओनलाइन खरीददारी करते समय बरतें अधिक सावधानी
- Heat Protection And Public Awareness : गर्मी से बचाव एवं जन जागरूकता का हों इंतजाम एसडीएम डॉ अक्षिता गुप्ता
Connect With Us : Twitter Facebook