संजीव कौशिक,रोहतक:
Muskan Reached Rohtak From Ukraine : भाजपा नेता जोगेन्द्र सैनी की भतीजी मुस्कान सैनी यूक्रेन से आज अपने घर सकुशल लौट आई । तीन महीने पहले यूक्रेन की टरकोपिन मैड़ीकल यूर्निवरसिर्टी में प्रथम वर्ष की पढ़ाई करने गई थी । घर लौटकर मुस्कान ने बताया कि यूक्रेन से पौलेंड बार्डर तक बस के द्वारा पहुंची और उसके बाद पौलेंड से हवाई जहाज के द्वारा दिल्ली पहुंची ।

अपने देश में आकर ली राहत की सांस (Muskan Reached Rohtak From Ukraine)

अपने देश पर आकर ही हमारी सांस में आई । जब तक यूक्रेन में रहें, मन में यही ख्याल आता था कि पता नहीं सकुशल अपने घर तक पहुंच पायेगें या नहीं । मुस्कान ने बताया कि युद्व के दौरान जितना भी समय हमने वहां बिताया वो मेरी जिंदगी का काला अध्याय था । उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता ।

मुस्कान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भारतीय दूतावास का किया आभार व्यक्त (Latest Rohtak News)

सकुशल घर पहुंचने के लिये मुस्कान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भारतीय दूतावास का आभार व्यक्त किया । उन्होने प्रधानमंत्री से अपील करी कि बाकी बचे छात्रों को भी सकुशल घर वापसी करवायें ।

Read Also : एमडीयू में संस्कृत के विद्यार्थियों के लिए व्याख्यान Lecture For Sanskrit Students In MDU

Read Also : जानिए महिलाओं के लिए केसर पानी के 4 फायदे,और इससे बनाने का आसान तरीका Benefits Of Saffron Water

Connect With Us : TwitterFacebook