उड़ान डी रॉक ग्रुप की सदस्य मुस्कान नरवाल बेस्ट इमर्जिंग आर्टिस्ट अवार्ड खिताब से समान्नित

0
337
Muskan Narwal, member of Udaan De Rock Group, was awarded the Best Emerging Artist Award
डॉ. राजेश वधवा,कुरुक्षेत्र:
उड़ान डी रॉक कल्चरल एवं सोशल वेलफेयर ग्रुप कुरूक्षेत्र पिछले कई सालों से प्रतिभावान लोगो को मंच देने का कार्य कर रहा है। प्रतिभागियों को मंच देने के साथ-साथ ग्रुप के सदस्य स्वयं भी किसी परिचय के मोहताज नहीं है। ग्रुप की सदस्य मुस्कान नरवाल जो कि ललित कला से सम्बन्ध रखती है, ने मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड संस्था की तरफ से हाल ही में हुई ललित कला प्रतियोगता में भाग लिया और कैनवास पेंटिंग करके निर्णायक मंडल का दिल जीत लिया और बेस्ट एचीवर अवार्ड-2022 प्रतियोगिता में बेस्ट इमर्जिंग आर्टिस्ट अवार्ड का ख़िताब अपने नाम कर कुरुक्षेत्र का नाम रोशन किया।

मुस्कान पिछले 3 साल से ग्रुप से जुडी हुई है : तरुण सहगल

ग्रुप के मुख्यनिदेशक तरुण सहगल ने बताया कि मुस्कान पिछले 3 साल से ग्रुप से जुडी हुई है साथ ही ललित कला सिखाने का कार्य भी कर रही है। मुस्कान के इस ख़िताब को हासिल करने में उसकी मेहनत एवं लगन को श्रेय जाता है। ग्रुप की कार्यक्रम संयोजिका विम्मी ने बताया कि मुस्कान ने पहले भी बहुत सी प्रतियोगिताओ में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी उसने स्कूल स्तर पर भी बहुत से पुरस्कार हासिल किये।

शहाबाद में हुआ था प्रतियोगिता का आयोजन

मुस्कान से पूछने पर बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन शहाबाद में हुआ था जो कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता रही जिसमे अलग-अलग राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया था। हरियाणा से मुस्कान ने बेस्ट इमर्जिंग आर्टिस्ट अवार्ड का ख़िताब जीता। जिसके लिए उन्होंने सारा श्रेय अपने परिवार अपने गुरुजनो और सहयोगियों को दिया एवं उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड संस्था की तरफ से मैडल, प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर रविंदर नरवाल, आकांक्षा, अजय सहगल, हिमांशु छिब्बर, चिराग सहगल उपस्थित रहे।