म्यूजिक लेजेंड ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान की शादी से पहले फोटोज आए सामने

0
375
म्यूजिक लेजेंड ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान की शादी से पहले फोटोज आए सामने
म्यूजिक लेजेंड ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान की शादी से पहले फोटोज आए सामने

आज समाज डिजिटल, मुंबई:
म्यूजिक लेजेंड ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान ने शादी रचा ली है। खतीजा रहमान ने मंगेतर रियासदीन रियान संग शादी की। इस शादी से पहले फोटोज भी सामने आ गए हैं। इन फोटोज में न्यूली वेड कपल को परिवार के साथ पोज करते हुए देखा जा सकता है। खतीजा की शादी से आए ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। फैंस कपल को ढेरों बधाई और दुआएं दे रहे हैं।

रहमान की बेटी ने रचाई शादी

AR Rahman's Daughter Got Married
AR Rahman’s Daughter Got Married

ए.आर रहमान ने फैमिली फोटोज शेयर करते हुए बेटी की शादी की खबर दी है। फोटो में न्यूली वेड कपल खतीजा और रियासदीन सोफा पर बैठे हैं जबकि उनके पिता ए आर रहमान, मां सायरा बानो, भाई ए आर अमीन और बड़ी बहन रहीमा रहमान उनके पीछे खड़े हैं। साथ ही रहमान की मां की तस्वीर उनके साथ रखी हुई है।

फैंस दे रहे कपल को बधाई

AR Rahman's Daughter Got Married

बेटी को शादी की बधाई और आशीर्वाद देते हुए ए आर रहमान ने लिखा, ‘दुआ है कि खुदा इस जोड़ी को आशीर्वाद दे आप सभी को बधाई और प्यार के लिए एडवांस में शुक्रिया।’ फैंस और सेलेब्स भी खतीजा और उनके पति को बधाइयां दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘वाह, दोनों को बधाई हो’ दूसरे ने लिखा, ‘पूरे परिवार को शुभकामनाएं। ‘तीसरे ने लिखा, ‘दिल से बधाइयां और प्यार कपल को ऑल द बेस्ट।’ सिंगर हर्षदीप कौर ने कमेंट किया, ‘बधाई हो खतीजा और रियास। दोनों को दुआएं।

आपको बता दें की दिसंबर 2021 में खतीजा और रियासदीन की सगाई हुई थी। इसकी खबर खुद खतीजा ने इंस्टाग्राम पर दी थी।

शादी के आउटफिट की बात करें तो खतीजा ने क्रीम कलर का फ्लोरल प्रिंट वाला खूबसूरत सूट-सलवार पहना था। वहीं उनके पति रियासदीन रियान क्रीम कलर की मैचिंग शेरवानी में नजर आए। रियासदीन रियान के प्रोफेशन की बात करें तो वह साउंड इंजीनियर हैं। वह लम्बे समय से ए आर रहमान के साथ काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : इरफान खान की फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ जल्द ही होगी रिलीज

ये भी पढ़ें : तनुश्री दत्ता का मंदिर जाते समय हुआ एक्सीडेंट, आईं गहरी चोटें

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : शादी के बाद पूल पूल में चिल करती दिखाई दी आलिया भट्ट

Connect With Us: Twitter Facebook