गायिका सुनंदा शर्मा मामले में प्रदेश महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने लिया था नोटिस
Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गायिका सुनंदा शर्मा शोषण मामले में मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर पुष्पेंद्र धालीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात रहे कि गायिका ने पहले अपनी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डालते हुए उसे चैन से जीने देने की मार्मिक अपील की थी। इसके बाद जब यह मामला सुर्खियों में आया तो प्रदेश महिला आयोग ने इसपर संज्ञान लेते हुए चेयरपर्सन राज लाली गिन ने आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश प्रदेश पुलिस को दिए थे।
गायिका ने यह शिकायत दी थी
सुंनदा शर्मा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि धालीवाल ने उनके गानों से होने वाली 250 करोड़ रुपये की आय पर रोक लगाकर उनका आर्थिक शोषण किया था। उन्होंने आय पर गलत रोक लगाने, आपराधिक धमकी देने और धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे। इस शिकायत पर महिला आयोग ने सख्त कार्रवाई की और पुलिस ने धालीवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसलिए तेजी से हुई मामले में कार्रवाई
पंजाब राज्य महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद, पंजाब पुलिस ने प्रसिद्ध गायिका और अभिनेत्री सुंनदा शर्मा द्वारा दर्ज कराए गए मामले में कार्रवाई करते हुए म्यूजिक डायरेक्टर पुष्पिंदर धालीवाल, जिन्हें पिंकी धालीवाल के नाम से भी जाना जाता है, को गिरफ्तार कर लिया है। सुंनदा शर्मा संबंधी प्रकाशित समाचारों के बाद, महिला आयोग ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया और पंजाब पुलिस मुख्यालय को कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
चेयरपर्सन गिल ने कहा कि पंजाब राज्य महिला आयोग महिलाओं को न्याय सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और महिलाओं के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कानूनी कार्यवाही जारी रखी जाएगी। उन्होंने सभी परेशान महिलाओं से बिना किसी डर के आयोग से सहायता लेने की अपील की।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने पकड़ा अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया