Murshidabad triple murder case – ruthless killing of entire family in mutual quarrel: मुर्शिदाबाद ट्रिपल हत्याकांड-आपसी झगड़े में कर दी पूरे परिवार की निर्मम हत्या

0
216

मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक ही परिवार के तीन लोगों को बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई थी। इस ट्रिपल मर्डर केस की गुत्थी पुलिस ने बहुत ही जल्दी सुलझा ली। ट्रिपल मर्डर केस के मुख्य आरोपी को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
मुर्शिदाबाद के एसपी मुकेश कुमार ने कहा कि मंगलवार की सुबह जिले के साहपुर इलाके के सागरडीह से पेशे से राजमिस्त्री उत्पल बेहरा को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि 8 अक्टूबर को बंधु प्रकाश पाल उसकी पत्नी जो आठ महीने की गर्भवती थी और उन दोनों का छह साल के बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई थी। यह घटना दुर्गा पूजा के दौरान मुर्शिदाबाद जिले में हुई। प्रकाश पाल 35 साल और उनकी पत्नी ब्यूटी पाल 28 साल की दोनों को आरोपी ने चाकू घोंप कर मारा जबकि छह साल के बेटे अंगन की तौलिए से गला घोंटकर हत्या की। पुलिस के मुताबिक, आरोपी राजमिस्त्री उत्पल बेहरा ने पाल को दो जीवन बीमा पॉलिसी के लिए पैसे दिए थे। हालांकि, पाल ने एक बीमा पॉलिसी के पैसे के रिसिप्ट दे दिए, मगर दूसरी पॉलिसि का उसने रिसिप्ट नहीं दिया। इसे लेकर पिछले कुछ सप्ताह से दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था। झगड़े की वजह से बेहरा ने पाल और उस के परिवार की निर्मम हत्या कर दी।