नई दिल्ली। भारत के रामकुमार रामनाथन ने ग्लास्गो में चल रहे 46,600 यूरो की ईनामी राशि वाले मरे ट्रॉफी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पांचवीं वरीय रामनाथन ने मैच में 11 एस लगाए और मात्र एक डबल फाल्ट करते हुए पुरुष एकल के दूसरे दौर में विपक्षी तुर्की के अलतुग सेलिकबिलेक को लगातार सेटों में 6-4, 6-2 से 66 मिनट में पराजित कर दिया।
तुर्की के खिलाड़ी ने छह एस लगाए और दो डबल फाल्ट किए। उन्होंने 12 में से नौ ब्रेक अंक बचाए। रामकुमार का अब प्री क्वार्टरफाइनल में हॉलैंड के बोटिच वान डी जांडशुल्प से मुकाबला होगा। पुरुष युगल वर्ग में चेक गणराज्य के मारेक गेनजेल के साथ जोड़ीदार रामकुमार की चौथी वरीय जोड़ी क्वार्टरफाइनल में पोलैंड के कारोल जेविसेकी और जाएमन वॉलको के खिलाफ उतरेगी।