एजेंसी,नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल370 हटा दिया गया और जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग कर उसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर को भी कुछ समय के लिए केंद्र शासित राज्य बनाया गया है। राज्य के विभाजन के बाद गिरीश चन्द्र मुर्मू ने गुरुवार को नए केंद्रशासित क्षेत्र के रूप में अस्तित्व में आए जम्मू-कश्मीर के पहले उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ली। वहीं लद्दाख के पहले उपराज्यपाल के तौर पर, राधाकृष्ण माथुर ने लेह में शपथ ली। जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की मुख्य न्यायधीश जस्टिस गीता मित्तल ने दोनों को शपथ दिलाई। जम्मू कश्मीर में लगा राष्ट्रपति शासन बृहस्पतिवार को हटा लिया गया। जम्मू कश्मीर और लद्दाख दो नए केन्द्र शासित क्षेत्र के रूप में आज यानी बृहस्पतिवार से अस्तित्व में आ गए हैं। जम्मू-कश्मीर की मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने श्रीनगर स्थित राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में मुर्मू को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जम्मू-कश्मीर के अंतिम राज्यपाल सत्यपाल मलिक को उनके शेष कार्यकाल के लिए गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। मलिक पिछले साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल बने थे।