Murli Manohar Joshi Said नेहरू और अटल के समय राजनीति में नहीं थी दुश्मनी

0
1569
Murli Manohar Joshi Uvach

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

Murli Manohar Joshi Said: अटल बिहारी वाजपेयी के साथी रहे और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का मानना है कि पहले राजनीति में कोई एक-दूसरे का दुश्मन नहीं था। अहम था तो बस देश सेवा। वे ये बातें अटल बिहारी वाजपेयी और जवाहर लाल नेहरू को याद करते हुए कह रहे थे।

Also Read: Chandigarh Corporation Election Latest Update : कई राज्यों में चुनाव, भाजपा की चुनौती बढ़ी

तब अटल जी का नहीं था कोई अस्तित्व Murli Manohar Joshi Said

जोशी ने कहा कि एक समय नेहरू भी कह सकते थे कि मार्क दिस ब्वाय। इस पर ध्यान रखो। अटल बिहारी जी का उस समय कोई अस्तित्व नहीं था। राजनीति की शुरुआत ही थी, लेकिन एक या दो भाषणों को जवाहरलाल नेहरू ने सुना और कहा कि इसमें प्रतिभा है।

पहले राजनीति थी एक प्रतिस्पर्धा Murli Manohar Joshi Said

उन्होंने कहा कि उस समय राजनीति भी एक प्रतिस्पर्धा थी, आज की तरह वैमनस्य नहीं था। (Murli Manohar Joshi Uvach )हम संघ के जिस परिवेश से आते थे, उसमें हमारे सामने दृष्टि ये थी कि हमें समाज को साथ लेकर चलना है, उसमें कोई दुश्मन नहीं है।’

दूसरे दलों को सीएम बनने का आफर क्यों? Murli Manohar Joshi Said

मुरली मनोहर जोशी जब राजनीति में सक्रिय थे तो दूसरे दलों को भी सीएम पद का आॅफर दिया। उनसे इतनी उदारता पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर आप राजनीति को वैयक्तिक या केवल दलीय दृष्टि से देखते हैं,(Murli Manohar Joshi Uvach) तब तो यह बात स्वाभाविक है जो आज हो रही है, लेकिन हम लोग इस तरह से नहीं देखते हैं।’

आज जेल में डाले जाते हैं आंदोलनकारी Murli Manohar Joshi Said

जोशी ने कहा कि याद है जब लाल बहादुर शास्त्री प्रधानमंत्री बने जो कच्छ करार हुआ। उसके बाद देश में आंदोलन हुए। शास्त्री जी ने हमेशा कहा कि आप जो लोग कर रहे हैं, वह देश की दृष्टि से ठीक है, करें। (Murli Manohar Joshi Uvach) उन्होंने ये नहीं कहा कि इनको पकड़कर जेल में बंद कर दो।

Also Read : Night Curfew Implemented In District जिला में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू

Read Also: 2 Arrested In Paper Leak Case: सिपाही पेपर लीक मामले में वांछित 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook