पडोसी दो भाइयों ने दिया वारदात को अंजाम, गला दबाकर उतारा मौत के घाट Murdered by Strangulation

आज समाज डिजिटल, जींदः

Murdered by Strangulation: शिवपुरी कॉलोनी में बुधवार रात पड़ोसी दो भाइयों ने एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर दो भाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read Also:  बेवफा ने प्रेमी से कराई पति की हत्या, तीन गिरफ्तार Murder In Una

वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए Murdered by Strangulation

शिवपुरी कॉलोनी निवासी सियाराम के मकान में बुधवार रात पड़ोसी गोबिंदा तथा दीपक घुस आए और छोटे बेटे के बारे में पूछताछ करने लगे। छोटे बेटे के घर पर न होने की बात कहे जाने पर दोनों ने सियाराम के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस पर सियाराम की पत्नी व दूसरे बेटे प्रवीण (23) ने छुडवाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने प्रवीण का गला हाथों से दबा दिया और तब तक नहीं छोडा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। मृतक के पिता सियाराम ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके छोटे बेटे विकास के साथ पडोसी गोबिंदा तथा दीपक के साथ झगडा हुआ था। उसी दौरान दोनो पक्षों में समझौता हो गया था। रात को दोनों आरोपित घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट करने के बाद उसके बेटे प्रवीण की गला दबाकर हत्या कर दी।

Also Read : शिमला में हिसंक प्रदर्शन के बाद रूमित ठाकुर गिरफ्तार, दो और काबू Rumit Thakur Arrested

पत्नी से भी की मारपीट Murdered by Strangulation

शहर थाना पुलिस ने सियाराम की शिकायत पर गोबिंदा तथा उसके भाई दीपक के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सियाराम ने बताया कि दोनों आरोपित उनके पड़ोसी हैं। देर रात को घर में घुसने के बाद उसके साथ मारपीट की। उसक पत्नी ने बचाने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की। मझले बेटे प्रवीण को पेट में दर्द था। वह उन्हें छुडाने लगा तो दोनों ने प्रवीण का गला हाथ से दबा दिया और तब तक दबाए रखा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद दोनों आरोपित अपने घर की तरफ चले गए। शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

Also Read :  ऊना में गर्मी का 8 साल का रिकार्ड टूटा, लू की भी चेतावनी Summer In Una