आज समाज डिजिटल, रोहतक:
हिसार रोड स्थित बहुअकबरपुर गांव में एक व्यक्ति की ईंट मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान नरेश उर्फ बिल्लू के तौर पर हुई है। सुबह उसका शव लहूलुहान हालत में घर के बाहर चारपाई पर मिला।
रात 12 बजे तक मच रहा था शोर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बहुअकबरपुर निवासी निखिल ने दी शिकायत में बताया कि उसके पिता पांच भाई थे। चार की मौत हो चुकी है। चाचा नरेश उर्फ बिल्लू जिंदा बचे थे, जो तूड़ी बनाने का काम करते थे। शुक्रवार रात को चाचा नरेश प्लाट में अपने साथियों सुखचैन, धोनी, धर्म और ओमबीर निवासी बहुअकबरपुर के साथ बैठकर पार्टी कर रहा था। ओमबीर को छोड़कर सभी रात करीब 9 बजे खा पीकर अपने अपने घर चले गए। ओमबीर नरेश के साथ बैठा रहा। रात करीब 12 बजे बाहर शोर सुनाई दिया।
ये भी पढ़ें : पंजाब: छात्रवृत्ति घोटाला में छूट के योग्य नहीं थे निजी संस्थान, जांच में खुलासा
सिर और चेहरा था खून से लथपथ
ओमबीर और नरेश आपस में लड़ रहे थे, फिर उसका चाचा अपनी चारपाई पर आकर लेट गया। ओमबीर चारपाई के पास जमीन पर लेट गया। वह भी अपने घर आकर सो गया। सुबह करीब सवा पांच बजे उठकर अपनी भैंसों को खोलकर दूसरी तरफ लेने के लिए आया तो उसने देखा कि नरेश के सिर पर काफी चोट लगी हुई थी।
सिर व चेहरा खून से लथपथ था। पहले घर वालों को बताया, इसके बाद पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 पर सूचना दी। अज्ञात ने उसके चाचा के सिर में ईंट मारकर हत्या की है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। रात को पार्टी करने वालों से भी पूछताछ की जाएगी।