- पुलिस ने पांच नामजद व 10 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर की कार्यवाही शुरू
Aaj Samaj (आज समाज), Murder Of Young Man Due To Rivalry,पानीपत : बापौली अनाज मंडी के पास बीती रात एक युवक पर करीब 15 युवकों ने लाठी डंडों व चाकू से हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना जैसे ही परिजनों को लगी तो परिजन घायल युवक को पानीपत अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। शनिवार को पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव मृतकों को सौंप दिया है और पांच नामजद व दस अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं एएसपी मयंक मिश्रा ने भी डीएसपी के साथ घटनास्थल का दौरा किया और एफएसएल टीम ने भी मौके सैम्पल लिए।
तेरे भाई को समझा ले नहीं तो जान से मरवा दूंगा
जानकारी अनुसार पुलिस को दी शिकायत में अधमी गांव निवासी सरवर पुत्र नाजिम ने बताया कि वो अपन घर पर सोया हुआ था तो शनिवार सुबह करीब एक बजे सन्नी पुत्र सतपाल उर्फ बिल्लू ने उसे उठाकर बताया कि उसके भाई तसव्वर के साथ अनाज मंडी के बाहर सतीश पुत्र रामफल का झगडा हो गया है और और तसव्वर को काफी चोटें लगी थी। वो तुरंत अनाज मंडी बापौली के पास पहुंचा तो उसका भाई बेसुध सड़क किनारे लहूलुहान पड़ा था और काफी खून निकला हुआ था। वो अपने भाई को उपचार के लिए पानीपत के सरकारी अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने झगडे बारे पता किया तो उसके भाई तसव्वर के साथ आजाद पुत्र वकील वासी शामगढी को भी काफी चोटे लगी है। कुछ महीने पहले उसका सतीश के भाई (लाखा) से कुछ कहा सुनी हो गई थी। उसके भाई को इस बारे पता चला तो उसके बाद सतीश ने अपने दफ्तर में मुझे बुलाकर कहा था कि तेरे भाई को समझा ले नहीं तो उसके लिंक लोरेन्स बिशनोई तक है। तेरे भाई को जान से मरवा दूंगा।
पांच नामजद सहित 15 के खिलाफ मामला दर्ज
शुक्रवार रात करीब करीब 9 बजे उसके भाई तसव्वर उनके गांव के ही सतीश की मौसी के लड़के अनिल पुत्र बिशम्बर व बापौली गांव निवासी विकास पुत्र भारत भूषण व मनीष लाला पुत्र प्रेम के साथ कहासुनी हुई थी। इसके बाद सतीश, अनील, लाखा, विकास, मनीष आदि सहित 15 लड़कों ने तसव्वर व आजाद पर बाईक से घर आते समय बाइक रुकवाकर लाठी डंडे व चाकू सहित तेज हथियार से हमला कर दिया। जिसमें उसके भाई तस्सवर व आजाद को काफी चोटे आई। आजाद बच कर गन्ने के खेत में छिप गया, लेकिन तस्सवर वहीं गिर गया। जिसकी उक्त सभी ने जान यसे मार दिया। इसकी सूचना मिलते ही एएसपी,डीएसपी व बापौली थाना प्रभारी अतरसिहं सहित पुलिस बल ने मौके का निरिक्षण किया और एसएफएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर नमूने लिए। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। और पांच नामजद सहित 15 के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक दो बेटियों का पिता था।
वर्जन
इस विषय में बापौली थाना प्रभारी अतरसिहं का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई थी। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया है और मृतक के भाई की शिकायत पर 5 नामजद व 10 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।