Karnal News (आज समाज) करनाल: करनाल के नलीपार गांव में ट्रांसफार्मर से बिजली चोरी का विरोध करने पर 35 वर्षीय युवा किसान की हत्या का मामला सामने आया है। युवक शाम को ड्यूटी के बाद खेत में घूमने गया था। परिजनों का आरोप है कि युवक की गर्दन पर लोहे की रॉड से वार किया गया। इसके बाद आरोपी खुद ही उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों को इस बात का पता तब चला जब देर रात युवक का शव घर पहुंचा। जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद डीएसपी सोनू नरवाल, कुंजापुरा थाना एसएचओ, सीआईए टीम और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने रात को ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया था। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। नलीपार गांव निवासी कृष्णा (35) के छोटे भाई देवा ने बताया कि उसका भाई एक निजी स्कूल में काम करता है। गुरुवार शाम को स्कूल से आने के बाद वह खेतों में घूमने गया था। लेकिन जब वह वहां पहुंचा तो देखा कि उनके ट्रांसफार्मर से तार जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी। जब उसने चोरी का विरोध किया तो उसके पड़ोसी आरोपी वहां आ गए। देवा ने बताया कि घटना के समय उसका चचेरा भाई भी पास में ही था। देवा ने आरोप लगाया कि खेत के पड़ोसी लोग पहले से ही उनसे रंजिश रखते थे। जब उसके भाई ने बिजली चोरी का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके भाई की गर्दन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे वह वहीं बेहोश हो गया। देवा का आरोप है कि आरोपी खुद ही उसके भाई को घायल होने पर इलाज के लिए अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसे अपने भाई की मौत की जानकारी तब हुई जब उसके भाई का शव रात करीब 9 बजे गांव पहुंचा। सूचना के बाद मौके पर डीएसपी सोनू नरवाल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया था आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ही हो पाएगा। फिलहाल परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं एक बिट्टू नाम के आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…