झज्जर: महिला की फंदा लगाकर हत्या

0
454

धीरज चाहार, झज्जर:
महिला के परिजनों ने पति समेत उसके घर वालों के खिलाफ फंदे पर लटकाकर मारने का मुकदमा दर्ज कराया। चार साल पहले ही प्रवीण नामक महिला जो कि मूल रूप से जखाला की शादी जय देव यादव से हुई थी, जो खेड़ी खातीवास से है। परिजनों के मुताबिक प्रवीण के दो बच्चे हैं जिनकी उम्र ढाई साल और 4 महीने है। जिनका जन्म महिला के मायके में ही हुआ था। प्रवीण ने शादी के 6 महीने के बाद अपने ससुराल पक्ष वालों पर मुकदमा दर्ज करवा दिया था, लेकिन पंचायत में मामला जाने के बाद पंचायत वालों ने फैसला करवा दिया और उसे वापस ससुराल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के लिए परिवार समेत पूरा गांव सामान्य अस्पताल पहुंचा।परिजनों के मुताबिक ससुराल पक्ष लड़की पर दहेज के लिए प्रताड़ना करते थे, जिसके चलते लड़की काफी समय से अपने मायके में रह रही थी लेकिन जब मृतका के ससुर की मृत्यु हुई तो उसे उसके ससुराल •ोज दिया गया था। परिजनों के मुताबिक लड़की की हत्या के बाद उसे जमीन पर रख दिया गया और मौके पर न तो उसके परिजनों को सूचित किया गया और ना ही पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों के मुताबिक उन्हें बताया गया कि दरवाजे के ऊपर अपना दुपट्टा लटकाकर महिला ने फांसी लगा ली लेकिन पोस्टमार्टम के समय देखा तो पाया गया कि उसके गले में रस्सी का निशान है। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई जिसमें कि आरोपी पति के साथ उसका पूरा परिवार शामिल है जिनके खिलाफ परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया।