पति को शराब पीने से रोकती थी पत्नी
(आज समाज) भिवानी: हरियाणा के भिवानी में एक व्यक्ति ने नशे की हालत में अपनी पत्नी के सिर पर डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद वह रात भर पत्नी की लाश के पास बैठा रहा। वारदात के समय इनका बेटा फैक्ट्री में ड्यूटी पर गया हुआ था। तोशाम थाना पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है। नागरिक अस्पताल में शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। भिवानी के गांव दूल्हेड़ी निवासी अनिल कुमार ने बताया कि वे तीन भाई हैं। वह खुद और उसका छोटा भाई गांव से बाहर प्लाट में घर बनाकर रहते है। जबकि उनका तीसरा भाई रोशन हमारे पुश्तैनी घर में रहता है। उसके दो बच्चे हैंं। एक बेटी व बेटा। बेटी शादीशुदा है। अनिल ने बताया कि रोशन शराब पीने का आदि है। अनिल ने बताया कि घर पर रोशन, उसकी पत्नी गंगा देवी और 19 वर्षीय बेटा दीपक रहते थे। रात को दीपक फैक्ट्री में काम करने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान रात को रोशन और उसकी पत्नी गंगा देवी का झगड़ा हो गया?। रोशन ने आधी रात को अपनी पत्नी गंगा के सिर में डंडे से हमला कर उसकी हत्या कर डाली। गंगादेवी का पति रोशन को शराब पीने से रोकने को लेकर झगड़ा रहता था।

पड़ोसी घर गया तो मृत पड़ी थी महिला
मृतका के जेठ अनिल ने बताया कि सुबह वह प्लाट में घर के बाहर हुक्का पी रहा था। रोशन का पड़ोसी बाइक पर उसके पास गया। उसने बताया कि गंगा मृत पड़ी है। वहां जाकर देखा तो रोशन अपनी पत्नी गंगा की लाश के पास अकेला बैठा था। उसने कहा कि भाई मुझसे यह गलत काम हो गया। घटना की सूचना मृतका के मायके हिसार दी। साथ ही तोशाम थाना पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। शव को मंगलवार शाम को पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया है।