पानीपत स्थित आकाश इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट का मर्डर

0
257
Firing in Delhi's GTB Hospital, three miscreants killed the patient by firing bullets
Firing in Delhi's GTB Hospital, three miscreants killed the patient by firing bullets
  • साथी ने कहासुनी के बाद मारा चाकू -घटना के बाद टीचर शटर डाउन कर पढ़ाते रहे

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : एनएच-44 पर स्थित आकाश इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी युवक भागने लगा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। इतना ही नहीं, हत्या के बाद इंस्टीट्यूट का शटर डाउन कर टीचर बच्चों की क्लास लेते रहे। बाद में लोगों के विरोध को देखते हुए बच्चों की छुट्‌टी कर दी गई। डीएसपी सतीश गौतम ने बताया कि मृतक की पहचान गांव जौंधन कला के रहने वाले अंशुल (15) के रूप में हुई है। वह मॉडल संस्कृति स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। आरोपी उसके साथ ही पढ़ने वाला सिवाह गांव का गौतम है। वो भी लगभग 15 ही साल का है। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी। स्कूल में किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी।

इसके बाद गौतम बाजार से चाकू खरीद कर आकाश इंस्टीट्यूट पर आया। यहां भी दोनों पढ़ाई करते थे। यहां आने के बाद दोनों के बीच फिर कहासुनी हुई। कुछ देर में मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। गौतम ने चाकू निकाल कर अंशुल की छाती पर वार कर दिया। चाकू अंशुल के दिल पर लगा। गंभीर हालत में उसे बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं आकाश इंस्टीट्यूट के टीचर्स का बड़ा अमानवीय चेहरा सामने आया। अंशुल की हत्या के बाद भी टीचर्स को कोई फर्क नहीं पड़ा। टीचर इंस्टीट्यूट का शटर नीचे कर दूसरे बच्चों काे पढ़ाते रहे। जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने इसका विरोध किया तो बच्चों की छुट्‌टी की गई।

 

Connect With Us: Twitter Facebook