अंबाला सिटी। लॉक डॉउन और कारोना संक्रमण के दौर में हत्या का केस सामने आया। सिंचाई विभाग में कार्यरत एक युवक का शव माइनर (रजवाहा) में मिला। शव को सुबह के समय कुछ लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही सदर थाना पुलिस सक्रिय हुई और उसने प्राथमिक कार्रवाई के बाद शव को अपने कब्जे में कर लिया। बाद में पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया गया। इधर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गांव धुरकड़ा और सारंगपुर के बीच रजवाहा मे मिला शव
सोमवार की सुबह गांव धुरकड़ा और सारंगपुर के बीच रजवाहा में एक युवक का शव मिला। शव को कुछ स्थानीय लोगोें ने देखा और गांव के सरपंच और पुलिस को सूचित किया। सूचना पाते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गहन पड़ताल की। इस दौरान शव के गले पर पुलिस टीम को एक निशान नजर आया जिस कारण पूरे मामले में शक गहरा गया। हत्या की संभावना जताई जाने लगी।
तीन लोग रात के समय ले गए थे
मृतक रवि कुमार (36) के पिता हंसराज का कहना है कि उनका बेटा कैथल में सिंचाई विभाग में कार्यरत था। रविवार को वह घर पर ही था। हंसराज का कहना है कि वह उनके बगल के मकान में अपनी पत्नी और दो बच्चों के संग रहता था। उसकी पत्नी ने बताया कि रविवार की रात दो या तीन लोग गाडी से घर आए थे और उसे अपने संग ड्यूटी पर ले जाने की बात कह कर ले गए थे। सुबह उसका शव माइनर से मिला। पिता का कहना है कि उसके बेटे की हत्या की गई है। वहीं पिता का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।
कोट्स
युवक रवि कुमार सिंचाई विभाग कैथल में कार्यरत था। उसकी मौत मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सुरेश दलाल, जांच अधिकारी सदर थाना