पति-पत्नी की हत्या करने वाले दो लोगों को उम्रकैद Murder Of Husband And Wife

0
664
Murder Of Husband And Wife

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:

Murder Of Husband And Wife: जगाधरी की गोमती गली में दंपती की हत्या और घर में लूट करने वाले इंदिरा कॉलोनी निवासी हर्ष उर्फ लकी और गोमती गली निवासी रजत को एडीजे नेहा नोहरिया की कोर्ट ने सजा सुनाई है। सरकारी वकील मेनपाल सिंह ने बताया कि कोर्ट के सामने उन्होंने सभी साक्ष्य रखे। कोर्ट ने धारा-302 में दोनों को उम्रकैद की सजा और 50 हजार का जुर्माना, धारा-382 में 10 साल की सजा और 10 हजार का जुमार्ना और धारा-460 में 10 साल की सजा और 10 हजार का जुमार्ना लगाया है। सभी सजाएं एक साथ चलेंगी।

Read Also : सालगिरह पर गोधन के चारे के लिए दिए 5100 रुपये  Godhan Service on Auspicious Occasion

22 फरवरी को दिया था दोषी करार (Murder Of Husband And Wife)

उन्होंने बताया कि कोर्ट ने दोनों को 22 फरवरी को दोषी करार दिया था। वीरवार को सजा सुनाई। दोनों दोषियों ने जगाधरी की गोमती गली निवासी 80 साल के ऋषिपाल गोयल और उसकी 75 साल की पत्नी स्नेह लता की हत्या की थी और घर से कैश समेत ज्वेलरी लूट ली थी। सुबह फोन नहीं उठाया तो घर आकर देखा तो दंपती मृत पड़े थे। अमित ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके पिता ऋषि पाल गोयल और मां स्नेह लता जगाधरी पुरानी सब्जी मंडी गोमती गली में रहते है।

9 मई 2021 की रात को हुई थी बात (Murder Of Husband And Wife)

नौ मई 2021 को रात 8 बजे माता-पिता से फोन पर बात हुई। रात नौ बजे भाई अनमोल के बेटे ध्रुव की भी दोनों से बात हुई। दोनों ने बताया वे पूरी तरह ठीक हैं। कई दिनों से पिता को हल्का बुखार था, इसलिए अगले दिन सुबह 11 बजे भी हालचाल पूछने को फोन किया, पर उनका फोन बंद था। आधे घंटे बाद भी फोन बंद था, तब सरस्वती कॉलोनी निवासी भतीजे विवेक को फोन कर कहा कि घर जाकर देख फोन क्यों बंद है। विवेक अपने दोस्त अनुराग के साथ उनके माता-पिता के घर पहुंचा, जहां मेन गेट लॉक नहीं था।

माता-पिता के नाक मुंह से निकला था खून (Murder Of Husband And Wife)

विवेक ने अंदर जाकर देखा तो मां स्नेहलता डबल बेड पर सीधे मुंह पड़ी थी और पिता ऋषिपाल बेड के साथ दूसरे दीवान पर सीधे मुंह पड़े थे। जिनके नाक-मुंह से खून निकला हुआ था। हाथ मारकर देखा तो दोनों का शरीर ठंडा था, दोनों की मौत हो चुकी थी। विवेक ने उन्हें फोन कर यह सब बताया तो वह और अनमोल परिवार सहित पहुंचे। यहां पाया कि माता स्नेह लता के सिर में बाई तरफ चोट लगी है ओर दोनों के नाक-मुंह से खून निकला हुआ है। इस मामले में जगाधरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।

Also Read : खेत में काम करते समय करंट से किसान की मौत Farmer Died Due To Current

Connect With Us : TwitterFacebook