5 साल पहले प्रीति ने की थी लैव मैरिज
परिजनों ने ससुरालवालों पर करंट लगाकर बेटी मारने का लगाया आरोप
Charkhi Dadri News (आज समाज) चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में लोक निर्माण विभाग में क्लर्क के पद पर तैनाम महिला की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप ससुरालवालों पर लगाया है। उनका कहना है कि बेटी को करंट लगा के मारा गया है। पिता ने कहा कि बेटी के पैर की उंगली और अंगूठे जले हुए थे। महिला ने 5 साल पहले लव मैरिज की थी। वह दो बच्चों की मां थी।

2020 में आशीष से की लव मैरिज

दादरी शहर के घिकाड़ा रोड निवासी जगबीर ने बताया कि उसकी बेटी प्रीति (24) की साल 2020 में बस स्टैंड के सामने स्थित कॉलोनी में रहने वाले आशीष से लव मैरिज हुई थी। प्रीति 2020 में ही लोक निर्माण विभाग में बतौर क्लर्क नौकरी लगी थी। दादरी रेस्ट हाउस में उसकी ड्यूटी थी।

पैसों के लिए प्रीति से मारपीट करता था आशीष

शादी के बाद प्रीति के 2 बच्चे हैं। बड़ी लड़की करीब साढ़े 3 साल की है। छोटा बेटा डेढ़ साल का है। जगबीर ने बताया कि आशीष कुछ काम नहीं करता। वह अक्सर पैसों के लिए प्रीति से मारपीट करता था। गुरुवार शाम 5 बजे प्रीति ड्यूटी से लौटी थी। तब उससे फोन पर बात हुई थी, वह खाना बना रही थी। रात करीब पौने 11 बजे उसे उसकी मौत की सूचना मिली।

अस्पताल के बाहर गाड़ी में शव को छोड़कर हुए फरार

उन्हें बताया गया कि प्रीति ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है और नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया है। जब वे मौके पर पहुंचे तो अस्पताल के बाहर गाड़ी खड़ी हुई थी। उसमें प्रीति का शव था। उन्होंने गाड़ी का शीशा तोड़कर शव को बाहर निकाला। प्रीति की उंगली और अंगूठा जला हुआ था। उसे करंट लगाकर मारा गया था। ससुराल पक्ष के लोग शव को अस्पताल के बाहर गाड़ी में छोड़कर फरार हो गए।

इन पर पुलिस ने दर्ज किया केस

डीएसपी हेडक्वार्टर धीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया। मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर मृतका के पति आशीष, देवर दीपक, आशीष के मामा संदीप व मौसी प्रमीला के खिलाफ केस दर्ज कर किया है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : 2 घंटे में हिसार से पहुंचेंगे अयोध्या, पीएम मोदी 14 अप्रैल को फ्लाइट को दिखाएंगे हरी झंडी

ये भी पढ़ें : झज्जर में घुग्घू पहलवान की गोली मारकर हत्या