Murder of Child Jash जश के हत्यारों के नजदीक पहुंची पुलिस, जल्द करेगी खुलासा

0
466
Murder of Child Jash

आज समाज डिजिटल,करनाल:

Murder of Child Jash: पुलिस ने दावा कि जश के हत्यारोपियों को जल्द ही बेनकाब कर दिया जाएगा, पुलिस आरोपियों तक पहुंच चुकी हैं। हालांकि पुलिस इस मामले में जांच का हवाला देकर कुछ भी बताने से इंकार कर रही हैं, इतना तय है कि जिस तरह से मासूम जश की हत्या की गई, उसने सभी को झंझकोर कर रख दिया।(Murder of Child Jash) मामले को सुलझाने के लिए पुलिस पर काफी दवाब बना हुआ हैं। पुलिस ने पीडि़त परिवार की शिकायत पर हत्या सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपितों से गहनता से कर रही हैं, हर कड़ी को जोड़ा जा रहा हैं ताकि कही कोई चुक न हो जाए।

जस की मौत को तंत्र विद्या के साथ भी जोडक़र देखा जा रहा

जस की मौत को तंत्र विद्या के साथ भी जोडक़र देखा जा रहा है, इच्छापूर्ति के लिए जश की बलि चढ़ा दी गई। सूत्रों की माने तो पकड़े गए आरोपितों में एक ने माना कि तंत्र विद्या में विश्वास हैं। अंध विश्वास ने एक मासूम बच्चे की जान ले ली, मामले में पुलिस अभी से कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। पुलिस अधिकारी की माने तो शुक्रवार को मामले का खुलासा हो सकता है। जश की हत्या किसने की, क्यों की, मामले में कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस की माने तो जस की हत्या के आरोप में 6 आरोपियों को पकड़ा जा चुका हैं, पुलिस कातिल के करीब पहुंच चुकी हैं, सबूतों को एकत्रित किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो वीरवार को पुलिस ने किसी को पूछताछ के लिए हिरासत में नहीं लिया, जिससे बल मिलता है कि पुलिस जल्द ही हत्यारोपियों को जेल भेज देंगी।

क्षेत्र में शोक की लहर Murder of Child Jash

जस की हत्या से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैली हुई हैं, वकीलों ने जस के हत्यारोपियों का केस तक लडऩे से इंकार कर दिया, दूसरी ओर ग्रामीणों ने लामबंद होते हुए हत्यारोपियों को गांव में नहीं बसने देने का दावा किया। एक ग्रामीण ने बताया कि पूरे गांव में बच्चे की मौत का दुख हैं, हर किसी की आंखे गमगीन हैं, बच्चे ने क्या बिगाड़ा था कि उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी जांच को उलझाने में लगे हैं।

मानवीय संवेदनाओं की हुई मौत Murder of Child Jash

बच्चे के साथ हुई वारदात ने समाज के क्रुर चेहरे को उजागर करके रख दिया। समाज में इस कदर व्याभिचार फैल चुका है कि उसे अपने लालच, आपसी रंजिश के सिवा कुछ दिखाई नहीं देता।  इच्छापूर्ति के लिए इतना निम्न कार्य करने से भी पीछे नहीं हटता। सभ्य समाज में मानवीय संदेवनाएं इतनी मर चुकी है कि किसी की जान लेने के लिए कोई हिचक नहीं। इच्छापूर्ति, बदला लेने, लालच के लिए कोमल मन वाले बच्चे, जिन्हें दुनियादारी से कोई वास्ता नहीं होता, अपने पराए का भेद न होता, वे तो सिर्फ इस दुनिया में हर किसी से प्यार की उम्मीद करते हैं। उन्हें नहीं पता होता कि कोई उनका अपना ही, परिचित ही उन्हें मौत की नींद सुला देगा। जस की हत्या के पीछे कोई भी हो, लेकिन जश ने मानव के क्रुर चेहरे को सबके सामने लाकर रख दिया हैं, जश अब कभी वापस नहीं आएगा, बस आएंगी उसकी यादें।