पुत्रवधु सहित 4 लोगों का मर्डर

0
321

किराएदार से अवैध संबंध का शक
पूर्वसैनिक ससुर ने बहू समेत युवक, उसकी पत्नी और बच्चे को उतारा मौत के घाट, फिर किया सरेंडर
आज समाज डिजिटल, गुरुग्राम:
साइबर सिटी गुरुग्राम में मंगलवार को पुत्रवधु सहित चार लोगों की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। शहर में एक रिटायर्ड फौजी ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पुत्रवधु, किरायेदार पति-पत्नी और उनके बच्चे को मौत के घाट उतार डाला। इसके बाद उसने थाने में जाकर स्वयं जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने मामले की आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मरने वाले लोगों में कृष्ण तिवारी (45), अनामिका तिवारी (38), सुनीता यादव (32) पत्नी आनंद यादव और सुरभि (9) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार राव राय साहब को अपनी पुत्रवधु सुनीता पर किरायेदार कृष्ण के साथ अवैध संबंध होने का शक था। सोमवार देर रात उसने विवाद की वजह को खत्म करने के लिए अपनी पुत्रवधु और किरायेदार के परिवार पर सोते हुए पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी पुत्रवधु सुनीता, किरायेदार कृष्ण तिवारी, उसकी पत्नी अनामिका और सुरभि की मौत हो गई, जबकि विधि (3) को सेक्टर-10 स्थित सिविल अस्पताल में ले जाया गया है। पुलिस का कहना है कि मकान मालिक राव राय साहब ने इन सबकी तेजधार हथियार से हत्या कर दी। बता दें कि राव राय साहब सेना से रिटायर है।