Murder In Jind

पिता तथा मां के साथ मारपीट में बीच बचाव कर रहा था मृतक
पडोसी दो भाइयों ने दिया वारदात को अंजाम, गला दबाकर उतारा मौत के घाट
आज समाज डिजिटल, जींद
शिवपुरी कॉलोनी में बुधवार रात पड़ोसी दो भाइयों ने एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर दो भाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिवपुरी कॉलोनी निवासी सियाराम के मकान में बुधवार रात पड़ोसी गोबिंदा तथा दीपक घुस आए और छोटे बेटे के बारे में पूछताछ करने लगे। छोटे बेटे के घर पर न होने की बात कहे जाने पर दोनों ने सियाराम के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस पर सियाराम की पत्नी व दूसरे बेटे प्रवीण (23) ने छुडवाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने प्रवीण का गला हाथों से दबा दिया और तब तक नहीं छोडा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

Murder In Jind

वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। मृतक के पिता सियाराम ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके छोटे बेटे विकास के साथ पडोसी गोबिंदा तथा दीपक के साथ झगडा हुआ था। उसी दौरान दोनो पक्षों में समझौता हो गया था। रात को दोनों आरोपित घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट करने के बाद उसके बेटे प्रवीण की गला दबाकर हत्या कर दी। शहर थाना पुलिस ने सियाराम की शिकायत पर गोबिंदा तथा उसके भाई दीपक के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Murder In Jind

सियाराम ने बताया कि दोनों आरोपित उनके पड़ोसी हैं। देर रात को घर में घुसने के बाद उसके साथ मारपीट की। उसक पत्नी ने बचाने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की। मझले बेटे प्रवीण को पेट में दर्द था। वह उन्हें छुडाने लगा तो दोनों ने प्रवीण का गला हाथ से दबा दिया और तब तक दबाए रखा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद दोनों आरोपित अपने घर की तरफ चले गए।
शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

Murder In Jind