Murder News in Rohtak बीकानेर मिष्ठान भंडार के मालिक को मारी गोली

  • रोहतक पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर वारदात को किया हल
  • वारदात मे शामिल मुख्य आरोपी दीपक व वारदात के षङयंत्र मे शामिल आरोपी हैप्पी गिरफ़्तार

संजीव कौशिक, रोहतक :

Murder News in Rohtak : रोहतक पुलिस की टीम ने सुनारिया चौक रोहतक पर स्थित बिकानेर मिष्ठान भंडार के मालिक से 25 लाख रुपये की मांगकर गोली मारकर जानलेवा हमले की वारदात को 24 घण्टे के अंदर हल करते हुए वारदात में शामिल रहे, मुख्य आरोपी दीपक व वारदात के षङयंत्र मे शामिल रहे आरोपी हैप्पी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। (Murder News in Rohtak) आरोपियो को कल पेश अदालत किया जाएगा। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँच कर शुरू की कार्रवाई

सहायक पुलिस अधीक्षक सांपला मेधा भूषण ने बताया कि दिनांक 27.02.2022 को पुलिस को सूचना मिली की सुनारिया चौकपर स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार पर गोली चलाने की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँच कर कार्रवाई शुरू की। राजेन्द्र उर्फ़ राजू निवासी चामुंडा ज़िला जोधपुर (राजस्थान) की शिकायत के आधार पर अभियोग संख्या 144/2022 अंकित कर जाँच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि राजेन्द्र उर्फ़ राजू ने सुनारिया चौक पर बीकानेर मिष्ठान भंडार के नाम से दुकान कर रखी है।

दिनांक 27.02.2022 को सांय करीब 6.45 बजे राजेन्द्र उर्फ़ राजू अपनी दुकान के काउंटर पर बैठा हुआ था। तीन अज्ञात युवक दुकान के अंदर आए व राजेंद्र उर्फ़ राजू से बर्फी का भाव पूछने लगे। बर्फीयो का मंहगा भाव बताकर युवक दुकान से चले गए। कुछ देर बाद तीनो युवक वापीस राजेन्द्र उर्फ़ राजू की दुकान पर आए व राजेन्द्र उर्फ़ राजू को कहा कि 25 लाख रुपये दो नही तो जान से मार देगे। (Murder News in Rohtak) राजेन्द्र उर्फ राजू ने पैसे देने से मना किया तो एक युवक ने अपनी जेब से पिस्तौल निकाली व जान से मारने की नीयत से राजेन्द्र उर्फ राजू पर गोली चला दी। गोली राजेन्द्र उर्फ राजू के बांए हाथ मे लगी। युवक राजेन्द्र उर्फ राजू को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फ़रार हो गये।

आरोपी दीपक व वारदात के षङयंत्र मे शामिल

मामले की गभ्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने मामले की जांच प्रभारी थाना शिवाजी कालोनी निरीक्षक शमशेर सिंह व सीआईए-1 स्टाफ प्रभारी उप.नि. अनेश कुमार के नेतृत्व में सयुक्त टीम का गठन किया। सयुंक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी दीपक व वारदात के षङयंत्र मे शामिल रहे आरोपी हैप्पी को वारदात के 24 घण्टे के अंदर अंदर काबू किया है। वारदात मे शामिल रहे मुख्य आऱोपी दीपक ने अपने अन्य चार साथियो के मिलकर वारदात को अंजाम दिया। (Murder News in Rohtak) आरोपी दीपक अपने साथियो के साथ दो मोटरसाईकिलो पर सवार होकर दुकान मे आए थे। आरोपी हैप्पी वारदात के षङयंत्र मे शामिल रहा है। वारदात मे शामिल अन्य चार आरोपी फरार चल रहे है जिन्हे पकङने के लिए पुलिस निरंतर छापेमारी कर रही है।

Also Read :  70 लाख रुपये की 669 ग्राम हेरोइन की बरामद