डीजे संचालक जोगिंदर की गोली मारकर हत्या Murder News in Nawanshahr

0
353
New Twist in Ajit Murder Case
New Twist in Ajit Murder Case

नवांशहर, जगदीश:

Murder News in Nawanshahr : थाना सदर के अंतर्गत पड़ते गांव नोरा में डीजे संचालक जोगिंद्र सिंह 50 वर्ष की शनिवार रात्रि गोली मारकर हत्या कर दी। थाना सदर के इंस्पेक्टर हरिंद्र सिंह बताया कि उन्हें ढाहां कलेरा आस्था से फोन पर सूचना मिली थी कि एक घायल व्यक्ति उनके अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचा है जिसकी मौत हो चुकी है।

पुलिस नहीं कर रही पुष्टि

पुलिस को नाले में पड़ा एक नुकीला खोल मिला, जिसे जांच के लिए लैब में भेजा है। पुलिस ने मृतक की मौत का कारण गोली लगने को नहीं समझा, मगर लैब की (Murder News in Nawanshahr)  रिपोर्ट आने के बाद वह इसका खुलासा करेगी। उधर, परिजनों में मृतक की साली और साले कुलविंद्र कौर सुखविन्द्र सिंह ने कहा कि जैसे उन्हें घटना की जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंचे।

परिवार के सदस्यों के मुताबिक जब वह अपने घर के गेट पर पहुंचे तो खून से लथपथ थे। पुलिस ने शव को पंचनामे के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस के मुताबिक को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के संबंध में कोई पुष्टि कर सकेंगे।

Murder News in Nawanshahr

Also Read :  टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, इस साल बने जो इंडियन्स की पंसद
Connect With Us : Twitter Facebook