Murder News in Nawanshahr गांव कंग निवासी मक्खन सिंह की पेट्रोल पंप पर गोलियां मारकर हत्या

0
452

Murder News in Nawanshahr गांव कंग निवासी मक्खन सिंह की पेट्रोल पंप पर गोलियां मारकर हत्या

जगदीश, नवांशहर : 

Murder News in Nawanshahr : गांव कंग रांहो के युवक मक्खन सिंह की मलपुर पैट्रोल पंप पर गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गांव कंग थाना राहों के निवासी मक्खन सिंह घरेलू कामकाज निपटाने के लिए 6 बजे के करीब राहू फ्लोर मुख्य मार्ग पर गांव मल्लपुर पर स्थित पैट्रोल पम्प पर अपनी स्कूटरी में टेल दिलवाने के लिए पहुंचे । जैसे ही उन्होंने अपनी स्कूटी में तेल डलवाया तो उसी समय 1 सफारी में आई 10 लोगों ने उस पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं जिसके चलते उसकी मौके पर मौत हो गई।नवांशहर के डीएसपी दविंदर तथा रांहो थाने की पुलिस टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंची ।

घटनास्थल पर से मिली जानकारी के मुताबकि करीब 6 बजे के करीब मक्खन सिंह पर मलपुर पेट्रोल पंप पर हमला हुआ । पुलिस ने मृतक मख़न सिंह के शव को कब्जे में लेकर उसकी लाश को नवांशहर के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचा दिया है । पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से हमलावरों की पहचान के लिए जानकारियां जुटानी शुरू कर दी है इसके अलावे फिंगरप्रिंट टीम की मदद भी ली जा रही है। मृतक मक्खन सिंह के 10 साल की उम्र के बेटा बेटी है।

Read Also : हरिद्वार पर माता मनसा देवी के दर्शन न किए तो यात्रा अधूरी 

Connect With Us: Twitter Facebook