आज समाज, नई दिल्ली: Murder Mystery: प्यार और मोहब्बत के बारे में तो आपने खूब सुना होगा, जिसके लिए लोग जाति, धर्म और समाज के सारे बंधन तोड़ देते हैं। दुनिया में प्यार को सबसे ऊंचा स्थान दिया जाता है। लेकिन आज के बदलते दौर में प्यार अपराध में तब्दील होता जा रहा है। समय-समय पर पहले प्यार, फिर शादी और फिर हत्या में बदल गया।

इंसानियत और मानवता तार-तार

पति-पत्नी से लेकर प्रेमी-प्रेमिका तक, प्यार में नफरत के ऐसे बीज उगे कि नतीजा खौफनाक हत्या के रूप में सामने आया। राजधानी दिल्ली से लेकर जयपुर और मेरठ तक ऐसी घटनाएं हुई हैं, जहां इंसानियत और मानवता तार-तार हो गई। हाल ही में मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए, जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप गई। सबसे पहले नीचे मेरठ से जुड़ी घटनाओं के बारे में जान लीजिए।

मेरठ में मुस्कान ने प्यार का गला घोंट दिया

मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड ने पुलिस परिवार और समाज की रूह को हिलाकर रख दिया है। इस प्यार का इतना दर्दनाक अंत हुआ कि जिसने भी सुना उसकी रूह कांप उठी। मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर में पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहित शुक्ला के साथ मिलकर पहले पति की हत्या की, फिर उसके टुकड़े-टुकड़े करके ड्रम में डाल दिया।

हद तो तब हो गई जब उन्होंने ड्रम में पानी डालकर सीमेंट मिला दिया। मुस्कान ने अपने पति की हत्या बदला लेने के लिए नहीं बल्कि प्रायोजित तरीके से की थी। वो काफी समय से अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति की हत्या की स्क्रिप्ट लिख रही थी। सौरभ लंदन में काम करता था। वह अपने जन्मदिन पर मेरठ आया था।

मृत मां के नाम से बनाया स्नैपचैट अकाउंट

मृत मां के नाम से स्नैपचैट अकाउंट बनाया गया था। मेरठ पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया। अभी भी हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मुस्कान का प्रेमी साहिल शुक्ल अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र में बहुत विश्वास करता था। मुस्कान ने उसकी इसी कमजोरी का फायदा उठाया। मुस्कान ने साहिल की मृत मां के नाम से स्नैपचैट अकाउंट बनाया। इसके बाद साहिल से साहिल की बातचीत होने लगी।

वह साहिल को उसकी मां के अकाउंट पर बताती थी कि मुस्कान बहुत अच्छी लड़की है। अंधविश्वासी साहिल को लगता था कि उसकी मां उससे बात कर रही है। पुलिस के मुताबिक मुस्कान ने मां बनकर साहिल से कहा कि अगर वह सौरभ को मार देगा तो दोनों का भविष्य अच्छा हो जाएगा।

दिल्ली में कोमल की हत्या ने भी सबको किया हैरान

दिल्ली में कोमल की हत्या ने भी सबको चौंका दिया। दिल्ली में भी एक ऐसा ही मामला देखने को मिला, जिसने देश-दुनिया को हिलाकर रख दिया। फर्क सिर्फ इतना था कि मेरठ में पति की दर्दनाक हत्या की गई, जबकि दिल्ली में प्रेमी ने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। कोमल 12 मार्च से लापता थी। कुछ दिन बाद उसका शव छावला नहर से बरामद हुआ।

पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए कोमल के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, कोमल 12 मार्च को अपने प्रेमी के साथ कार में घूमने गई थी। दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई और आसिफ ने अपने दोस्त के साथ मिलकर कोमल की गला दबाकर हत्या कर दी।

हद तो तब हो गई जब आसिफ ने उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधकर गुरुग्राम बॉर्डर के पास नजफगढ़ नाले में फेंक दिया। आसिफ ने एक पल के लिए भी नहीं सोचा कि जिस लड़की को वह मार रहा है, वह उसकी प्रेमिका है। द्वारका पुलिस ने छावला थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

जयपुर की घटना ने भी सबकी उड़ाई नींद

जयपुर की घटना ने भी सबकी नींद उड़ा दी। पुलिस ने सख्ती की तो मामले में बड़ा खुलासा हुआ। गोपाली ने अपने प्रेमी दीनदयाल के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। शव को बोरे में भरकर जंगल में ले गए। वहां दोनों ने शव को आग लगा दी। इसके बाद वे भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें : Train travel in India : भारत में यातायात का सस्ता व सुगम माध्यम है रेल : वैष्णव