Murder In Samalkha, 70 माईल स्टोन ढाबे पर चाकू से गोदकर युवक की हत्या

0
418
Murder In Samalkha
Murder In Samalkha
आज समाज डिजिटल,पानीपत:
Murder In Samalkha: जीटी रोड पर गांव पट्टीकल्याणा के पास स्थित सैवंटी माईल स्टोन ढाबा पर एक युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने पीडि़त पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में सत्यवान निवासी डिकाडला ने बताया कि उसका बेटा नितेश सहारनपुर की एक कम्पनी में नौकरी करता है और अभी घर पर आया हुआ था। Murder In Samalkha

पिता की शिकायत पर प्रवीन के खिलाफ केस दर्ज

रविवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उसे फोन पर सूचना मिली कि उसके बेटे नितेश को सैवंटी माईल ढाबा पर गांव भोड़वाल माजरी के रहने वाले प्रवीन तथा उसके साथियों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौका निरीक्षण करने के बाद पिता की शिकायत पर प्रवीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। Murder In Samalkha