Aaj Samaj (आज समाज),Murder In Panipat, पानीपत : बापौली खंड के गांव गढ़ी भलौर में अज्ञात साथियों के साथ शराब पी रहे युवक का सुबह खुन से लथपथ हालत में पड़ा मिला और कुछ समय बाद ही उसने दम तोड दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यवाही करते हुए एफएसएल टीम को सूचित किया। टीम इंचार्ज डॉ.नीलम आर्य ने टीम के साथ पहुंचकर नमूने लिए और जांच शुरू की। पुलिस को दी शिकायत में गढी भलौर गांव निवासी संजय पुत्र कर्ण सिहॅ 16 जनवरी को उसका भाई संदीप कुमार करीब 7.30 शाम को घर से निकला था। करीब 8.49 पर उसकी बात अपने साले (संदीप) की पत्नी मनीषा से बात हुई कि वो घर से निकल लिया है। इसके बाद 17 जनवरी को एक किसान खेत में गया तो उसका भाई संदीप मिट्टी से लथपथ पड़ा था और उसके शरीर पर काफी चोटे लगी थी, किसान ने इसकी सूचना परिजनों को दी और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया, लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। संदीप दो बच्चों का पिता था। जिसमें 4 वर्षीय लड़की और डेढ़ वर्षीय लड़का था। इसके अलावा वह तीन भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था।

 

वर्जन
इस विषय में बापौली थाना प्रभारी अतरसिहं का कहना है कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई थी, शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।