Murder In Panipat : समालखा की गणेश कॉलोनी में तेजधार हथियार व लाठी डंडों से युवक की हत्या कर दी

0
399
Murder In Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Murder In Panipat, पानीपत : शहर के जौरासी रोड स्थित गणेश कॉलोनी में देर रात को तेजधार हथियार व लाठी डंडों से एक युवक की हत्या कर दी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं घटना की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसे पुलिस खंगालने में जुटी रही। मृतक के पिता ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। मामले में पुलिस ने 9 को नामजद करते हुए तीन अन्य युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के गोल्डन पार्क के नजदीक बाग वाला मोहल्ला निवासी धर्मवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेरे पास दो लड़के व एक लड़की है। मेरा छोटा बेटा करीब 20 वर्षीय रविंद्र उर्फ बिल्लू मेरे साथ सब्जी की रेहड़ी पर काम करता था। बेटे रविंद्र उर्फ बिल्लू से मोना निवासी बगवाला मोहल्ला, शिवम उर्फ शुभम निवासी चुलकाना हाल समालखा, दीपांशु उर्फ काला गणेश कॉलोनी समालखा, शिवम उर्फ शुभम का साथी मोहित निवासी भिवानी रंजीत रखते थे तथा पहले भी कई बार मातापुली रोड सब्जी की रेहड़ी पर आकर धमकी देकर गए थे। उसने बताया कि 9 फरवरी मेरे बेटे रविंद्र उर्फ बिल्लू को मोना घर से बुला कर ले गया था।
10 फरवरी को समय करीब 2 बजे सूचना मिली कि रविंद्र उर्फ बिल्लू को गणेश कॉलोनी जौरासी रोड समालखा पर चोट मार कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा तो वहां पर मोना की बाइक टूटी पड़ी हुई थी। मैंने आसपास में पता किया और सीसीटीवी  कैमरे की फुटेज चेक की तो दीपांशु उर्फ काला के मकान में शिवम उर्फ शुभम, मोहित,, दीपांशु उर्फ काला, शाहरुख उर्फ चिंपांजी व इनके दोस्त मगू व वंश उर्फ वंशु, के अलावा तीन अन्य साथी रात के समय रुके थे और रितु व संतोष उर्फ बबली साथ पाए गए। उसने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बेटे रविंद्र के सिर पर तेजधार हथियार व  लाठी डंडों से गहरी चोट मारकर हत्या कर दी। इसमें मोना व शिवम उर्फ शुभम राजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।
मृतक के पिता ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया वहीं पुलिस सीसीटी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी रही। घटनास्थल  काफी खून बिखरा हुआ था। आसपास के कुछ लोगों ने बताया कि आरोपियों ने तांडव मचाते हुए बेरहमी से करीब आधे घंटे तक लड़के की हत्या कर दी। वहीं घटना को लेकर पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। बागवाला मोहल्ला निवासी कुछ लोगों ने बताया कि मृतक के बड़े भाई की 17 फरवरी के आसपास शादी थी।
परिवार के लोग मजदूरी करके गुजारा चलाते आ रहे हैं। लेकिन इस घटना के चलते पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है। मृतक ने 12वीं तक पढ़ाई की जिसमें वह होनहार था। वही इस संबंध में थाना प्रभारी फूल कुमार ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर मोना, शिवम उर्फ शुभम, दीपांशु उर्फ काला, मोहित, शाहरुख उर्फ चिंपांजी, मगू, वंश उर्फ वंसू, रितु, संतोष उर्फ बबली के अलावा तीन अन्य युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पानीपत सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।