युवक का गुप्तांग काटकर छाती पर रख फरार हुए हत्यारे

जघन्य अपराध भिवानी से जुड़ा है Murder in Jind

आज समाज डिजिटल, भिवानी:

Murder in Jind: गांव हरियावास में जघन्य तरीके से हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्यारे 30 वर्षीय युवक सुरेंद्र को कुल्हाड़ियों से काटकर फरार हो गए। घटना के समय सुरेंद्र रात को अपने खेत में बने कमरे में सोया हुआ था। अवैध संबंध के कारण हत्या का शक जताया जा रहा है।

Read Also: Crime News In Karnal चाकू के बल पर डरा धमकाकर केंटर छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी काबू

सुरेंद्र के शरीर पर दर्जनों बार वार किए Murder in Jind

युवक जब सुबह अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजन मौके पर पहुंचे। हत्यारों ने कुल्हाड़ियों से सुरेंद्र के शरीर पर दर्जनों बार वार किए हैं। वह सुरेंद्र का गुप्तांग काटकर उसके शरीर पर रखकर फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Read Also: Punjab Crime News कैंसर से जूझ रही पत्नी को पति ने मार डाला, जला दिया शव

रात 12 बजे तक एक्टिव था फोन Murder in Jind

घटना की सूचना मिलने के बाद लोहारू डीएसपी अरविंद दहिया पुलिस टीम के साथ वारदात स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने जांच की तो कमरे में छत तक खून के छिंटे लगे हुए थे। जांच के लिए घटना स्थल पर सीन आॅफ क्राइम टीम को भी बुलाया गया। पुलिस को अभी हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा है। जांच में सामने आया है कि सुरेंद्र का फोन रात को 12 बजे तक एक्टिव था, उसके बाद ही उसकी हत्या की गई है।

Also Read : Adani Group In Electric Vehicle अब गाड़ियां भी बनाएंगे गौतम अडानी, ट्रेडमार्क हुआ अप्रूव

रोजाना खेत में बने कमरे में ही सोता था Murder in Jind

गांव हरियावास निवासी राजेंद्र ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका बेटा रोजाना की तरह सोमवार रात को भी खेतों में बने कमरे में सोने के लिए गया था। सुबह वह घर आ जाता था, लेकिन मंगलवार को वह घर नहीं पहुंचा। इसके बाद सुबह खेत में गए तो वह कमरे में खून से लथपथ हालत में मृत पड़ा हुआ था। उसे कुल्हाड़ी व धारदार हथियार से काटा हुआ था।

शरीर पर 30 से ज्यादा कट के निशान Murder in Jind

उसने घटना की सूचना बहल थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की। पुलिस ने वहां जा कर देखा तो युवक की जघन्य तरीके से हत्या की हुई थी। यहां तक की उसका गुप्त अंग काट कर छाती पर रखा हुआ था। पुलिस ने जांच के लिए मौके पर सीन आॅफ क्राइम टीम को भी बुलाया। युवक के शरीर पर 30 से अधिक वार किए हुए थे।

मामले की जांच कर रही पुलिस Murder in Jind

मौके पर पहुंच कर बहल थाना के कार्यकारी एसएचओ सब इंस्पेक्टर यशवंत व डीएसपी अरविंद ने जांच की। मृतक युवक अविवाहित बताया जा रहा है। अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक की हत्या अवैध संबंध के चलते की गई है, लेकिन अभी पुलिस की जांच चल रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहारू सीएचसी पहुंचाया है।

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook