10 साल के बच्चे की हत्या के बाद जलाने की कोशिश Murder in Bahadurgarh

बच्चा सुबह खेलने के लिए गया था जो देरशाम तक नहीं लौटा तो स्वजनों को चिंता हुई। पुलिस ने घर के 100 मीटर दूर से ही उसका अधजला शव बरामद किया।

0
1003
Murder in Bahadurgarh
Murder in Bahadurgarh

Murder in Bahadurgarh

आज समाज डिजिटल, बहादुरगढ़:
Murder in Bahadurgarh : यहां एक 10 साल के बच्चे की हत्या करके उसके शव को खाली प्लाट में फेंक दिया। इसके बाद उसकी पहचान छिपाने के लिए शव को आग भी लगा दी। बच्चा सुबह खेलने के लिए गया था जो देरशाम तक नहीं लौटा तो स्वजनों को चिंता हुई। पुलिस ने घर के 100 मीटर दूर से ही उसका अधजला शव बरामद किया।

शव के पास थी खून से सनी ईंट

Murder in Bahadurgarh
Murder in Bahadurgarh

शव के पास ही एक खून से सनी हुई ईट भी पड़ी हुई थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले ईंट मारकर बच्चे की हत्या की है। इसके बाद शव को आग लगाई गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया। मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम ने भी सबूत जुटाए हैं। झज्जर के एसएसपी वसीम अकरम ने मौके का जायजा लिया। वारदात को अंजाम किसने और कैसे दिया इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया। बच्चे की हत्या के पीछे की वजह का पता भी आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही चल सकेगा।

जल्द होगा मामले का खुलासा: एसपी

फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन भी किया है। इतना ही नहीं साइबर एक्सपर्ट की मदद भी ली जा रही है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। लेकिन एसएसपी वसीम अकरम का कहना है कि जल्द ही पुलिस वारदात को अंजाम देने वालों तक पहुंचेगी और मामले का खुलासा किया जाएगा।

Murder in Bahadurgarh