Murder Case Mahendragarh: हत्या के मामले में 4 आरोपित गिरफ्तार

0
335
पुलिस गिरफ्त में आरोपित।
पुलिस गिरफ्त में आरोपित।
  • पुरानी रंजिश के चलते लोहे की रॉड व डंडों से पीटकर की हत्या
  • पैसों के लेन-देन के चलते थी रंजिश

Aaj Samaj (आज समाज), Murder Case Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
लोहे की रॉड व डंडों से पीटकर हत्या करने के मामले में थाना सतनाली की पुलिस टीम ने 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान विनय उर्फ केटी लोहारू चौक चरखी दादरी, मंदीप उर्फ भाना वासी दातौली हाल आबाद धीकाड़ा रोड़ चरखी दादरी, राजीव उर्फ राजू वासी सिवाना थाना बेरी झज्जर और अंकित उर्फ मनोज उर्फ ढिल्लू वासी धीकाड़ा रोड़ चरखी दादरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों को बस स्टैंड बुरा खेड़ी से गिरफ्तार किया है। आरोपितों को आज न्यायालय में पेश किया गया।

मामले में पूछताछ करते हुए पुलिस ने पता लगाया कि पैसों के लेन-देन की पुरानी रंजिश रखते हुए आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने पूछताछ में आरोपितों से गाड़ी बरामद की है। पुलिस द्वारा आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक मक्खन लाल की पत्नी कविता ने शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 16/17 जुलाई की रात को उसके पति पेशाब के लिए बाहर गए, उसी समय अज्ञात व्यक्तियों ने उसके पति पर लोहे को रॉड, डंडों से जानलेवा हमला कर दिया।

शोर मचाने पर उसके परिवार के सदस्य बाहर आए, जिस पर आरोपित मौके से भाग गए। घायल को सतनाली सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया, सरकारी हस्पताल महेंद्रगढ़ पहुंचने पर डॉक्टर ने शिकायतकर्ता के पति को मृत घोषित कर दिया। शिकायतकर्ता ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस अधिक्षक विक्रांत भूषण ने थाना सतनाली पुलिस को मामले में आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस द्वारा आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Water Level Of Ghaggar : शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग बाढ़ के हालात को नियंत्रित करने में प्रशासन व ग्रामीणों के साथ डटी

यह भी पढ़ें : Free Ayurvedic camp : हरियाणा उदय के तहत कटकई में निशुल्क आयुर्वेदिक शिविर आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook