आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Murder case accused arrested: थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया जीटी रोड पर गांव पट्टीकल्याणा के पास स्थित 70 माइल स्टोन ढाबे पर 27 मार्च की देर सायं गांव डिकाडला निवासी 28 वर्षीय नितेश पुत्र सत्यवान की चाकू से गोदकर हत्या करने की वारदात में फरार चल रहे आरोपी सोनू उर्फ श्यामी पुत्र कटार सिंह व जोगिंद्र पुत्र रोहताश निवासी भोडवाल माजरी पानीपत को थाना समालखा पुलिस ने सोमवार देर सायं गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी वारदात के बाद से ही पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठिकाने बदल-बदल कर छुपकर रह रहे थे। पुलिस टीम दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए दोनों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी। Murder case accused arrested
न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
गिरफ्तार दोनों आरोपियों से गहनता से पुछताछ करने व वारदात में प्रयोग की बाइक बरामद करने के लिए पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया थाना समालखा पुलिस की टीम ने वारदात के 3 दिन के दौरान ही आरोपियों के विभिन्न संभावित ठिकानों पर दबिश देते हुए आरोपी प्रवीन पुत्र साधूराम निवासी भोडवाल माजरी पानीपत को चुलकाना, भोडवाल माजरी रोड से गिरफ्तार कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपी प्रवीन ने गांव निवासी दोस्त सोनू व जोगिंद्र के साथ मिलकर ढाबे पर नितेश की चाकू से गोदकर हत्या करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। Murder case accused arrested
सिगरेट के धुएं पर हुई थी कहासुनी
गहनता से की गई पुलिस पुछताछ में गिरफ्तार आरोपी प्रवीन ने बताया था कि सोनू व जोगिंद्र के साथ जीटी रोड पर गांव पटटीकल्याणा के पास स्थित 70 माइल स्टोन ढ़ाबे पर गया हुआ था। ढाबे पर डिकाडला निवासी नितेश सिगरेट पी रहा था और सिगरेट का धुआं उनकी तरफ छोड़ रहा था। इस बात को लेकर उन तीनों की नितेश के साथ कहासूनी हो गई। इसी दौरान आरोपी सोनू व जोगिंद्र ने नितेश को पकड़ लिया और आरोपी प्रवीन ने चाकू निकालकर नितेश पर ताबड़ तोड़ वार कर दिए, जिससे नितेश की मौत हो गई। आरोपी प्रवीन से 3 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान वारदात में प्रयोग किया चाकू व बाइक बरामद कर रिमांड अवधी पूरी होने पर पुलिस टीम ने आरोपी प्रवीन को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी सोनू व जोगिंद्र की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। Murder case accused arrested
मृतक नितेश सहारनपुर में आईबी कंपनी में नौकरी करता था
सत्यवान पुत्र हुकमचंद निवासी डिकाडला ने 28 मार्च को थाना समालखा में शिकायत देकर बताया था कि उसका 28 वर्षीय लड़का नितेश सहारनपुर में आईबी कंपनी में नौकरी करता है और अब गांव में आया हुआ था। 27 मार्च की सायं उसको सूचना मिली की जीटी रोड पर स्थित 70 माइल स्टोन ढाबे पर नितेश के उपर प्रवीन पुत्र साधूराम निवासी भोडवाल माजरी व प्रवीन के दो साथियों ने चाकू से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और नितेश को घायल अवस्था में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में लेकर गए जहा डॉक्टरो ने नितेश को मृत घोषित कर दिया। समालखा थाना पुलिस ने सत्यवान की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत थाना समालखा में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। Murder case accused arrested
Read Also: राजनीति की बजाय कानून और व्यवस्था पर ध्यान दे आम आदमी पार्टी: मनीष तिवारी: Aam Aadmi Party
Read Also: लोगों से राय-मशवरा करने के लिए पूर्व जिला प्रमुख ने 8 अप्रैल को बुलाई बैठक : Bhai Ram Singh