महिला की मौत, पति सहित सात ससुरालियों पर हत्या का केस Murder Case

0
383
Murder Case
Murder Case

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
Murder Case : गांव मलिकपुर बांगर में 30 वर्षीय पूनम की मौत हो गई। मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। उसके गले पर निशान थे। बेटी के ससुराल वालों ने आनन फानन में शव को दफना दिया है। शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की गई है। साथ ही इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी गई है। बिलासपुर थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि मृतका के भाई रोहित की शिकायत पांच महिलाओं सहित सात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। एसडीएम की मौजूदगी में शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Read Also: शिक्षा क्षेत्र को उद्योगों की ज़रूरत के अनुसार तैयार होना होगा : सहगल Yamunanagar-Jagadhri Chamber Of Commerce And Industry

पिता और माता अस्पताल में पहुंचे तो पूनम पड़ी मिली मृत (Murder Case)

करनाल के गांव जैनपुर साधान निवासी पूनम का निकाह आठ साल पहले हरीश के साथ हुआ था। इस निकाह से उसके पास दो बच्चे हैं। पुलिस को दी शिकायत में रोहित ने बताया कि दो दिन पहले उनके पिता के मोबाइल पर हरीश की कॉल आई थी। हरीश ने पूनम के पेट में दर्द होने की बात कही और बिलासपुर अस्पताल में बुलाया। जैसे ही उसका पिता और माता अस्पताल में पहुंचे, तो यहां पर पूनम मृत पड़ी थी।

गले में बने हुए थे निशान (Murder Case)

उसके गले पर निशान भी बने हुए थे। पूनम का शव देख पिता व माता बदहवास हो गए। यहां से ससुराल वाले पूनम का शव गांव में लेकर गए और कब्रिस्तान में दफना दिया। वहां से लौटने के बाद पिता ने इस बारे में उन्हें बताया और फोटो दिखाई। जिसमें उसके गले में निशान बने हुए थे। (Latest Yamunanagar News)आरोप है कि पूनम की हत्या की गई है। उसके पति हरीश, रीना, अकबरी, शहनाज, इमानत, रूखसाना, महबूब व चाहत ने मिलकर यह हत्या की है।

Connect With Us : Twitter Facebook