Sonipat News: हरियाणा में शराब की बोतल से गला काटकर हत्या

0
132

Sonipat News: (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में रविवार रात सिंचाई विभाग के कर्मचारी की शराब की बोतल से गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस को मृतक का शव शराब की दुकान के पास पड़ा मिला। घटना में कर्मचारी का साथी भी घायल हुआ है। मृतक की पहचान नरेश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, नरेश अपने दोस्त सोमवीर के साथ ठेके के पास खड़ा था। इस दौरान कुछ लोगों ने उन पर अश्लील कमेंट किए, जिसको लेकर विवाद हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खून से सने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खून से सने मिले शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। बाघडू गांव के जितेंद्र ने बताया कि रविवार रात को वह करीब 11 बजे अपने साथी नरेश के साथ गांव के अड्डा पर शराब के ठेके के पास खड़ा था। वहीं पर सोमबीर उर्फ पेटला व धनपत भी शराब पी रहे थे। इनके साथ कर्मवीर उर्फ प्राण भी मौजूद था। उसने बताया कि इस दौरान सोमबीर और नरेश उर्फ नेशी का अभद्र कमेंट करने पर आपस मे झगड़ा हो गया था।

एक की गर्दन, दूसरे के सिर पर किया हमला

जितेंद्र ने बताया कि कुछ समय बाद सोमबीर, कर्मबीर व धनपत ने शराब की बोतल व दूसरे नुकीले धारदार हथियार से उस पर व उसके साथी नरेश पर हमला कर दिया। इस दौरान सोमबीर ने नरेश की गर्दन पर वार करके उसकी हत्या कर दी। एवं उसके सिर पर भी कई वार किए, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस को इस पूरी वारदात की जानकारी दी गई। सोनीपत सदर थाना के जांच अधिकारी अरक सुनील कुमार ने इस घटना के संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 25-26 अगस्त की मध्य रात्रि को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि गांव बाघडू शराब ठेका के पास हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई है एवं एक घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया है। इसके बाद वह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर उन्होंने देखा की एक युवक खून से लथपथ हालत में शराब के ठेके के सामने पड़ा था। उसकी मौत हो चुकी थी। उसकी पहचान नरेश उर्फ नेशी के तौर पर हुई। वह हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत सिंचाई विभाग में काम करता था।

मृतक का साथी अस्पताल में भर्ती

इस दौरान सोनीपत से सूचना मिली कि बाघडू गांव का जितेंद्र झगड़े मे लगी चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती है। उसने वारदात की सूचना फोरेंसिक टीम को दी। मौके पर साथी पुलिस कर्मी को छोड़ा और आगे की कार्रवाई के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल पहुंचा। वहां पर जितेंद्र ने पुलिस को पूरी वारदात के संबंध में जानकारी दी। पुलिस ने घायल के बयान पर बाघडू गांव के सोमबीर उर्फ पेटला, धनपत व कर्मवीर उर्फ प्राण के खिलाफ धारा 103(1), 109(1), 3(5), 351(3) के तहत थाना सदर सोनीपत में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस वारदात को लेकर छानबीन कर रही है। बता दें कि आज सोनीपत नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।