Murder by Poisoning: युवक को बंधक बना कर जबरदस्ती जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप

0
393
Murder by Poisoning

आज समाज डिजिटल, जींदः

Murder by Poisoning: उचाना कलां के वार्ड नंबर 10 में युवक अजय (24) को बंधक बना पिटाई कर जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने का मामला चौकी पुलिस ने दर्ज किया। मृतक की भाभी मुकली देवी की शिकायत पर एक महिला सहित तीन के खिलाफ बंधक बना कर जहरीला पदार्थ जबरदस्ती खिला कर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मुकली देवी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे मैं एवं मेरा देवर घर पर काम कर रहे थे। हमारे पड़ोस में रहने वाले रामभक्त उचाना कलां हमारे घर आया। मेरे देवर अजय को अपने साथ वो बुला कर अपने घर ले गया।

रामभक्त ने कहा कि अजय को हमारे घर पर बांध कर रखा हुआ

मुकली देवी ने दी शिकायत में बताया कि कुछ देर बाद रामभक्त फिर हमारे घर पहुंचा। रामभक्त ने घर आकर मेरे सास, ससुर के बारे में पूछा तो उसे बताया कि मेरे सास, ससुर बाहर गए है। रामभक्त ने मेरे को कहा कि अजय को हमने हमारे घर पर बांध कर रखा हुआ है। उसे हम जान से मारेंगे।

मैं रामभक्त के साथ उसके घर पहुंची तो देखा कि मेरा देवर अजय जमीन पर हाथ, पांव बांध कर लेटाया हुआ था। मेरे देवर के पास सोनू, रीनू भी खड़े थे। सोनू के हाथ में लोहे की राड़ थी तो रीनू के हाथ में लकड़ी का डंडा था जो मेरे देवर को पीट रहे थे।

पुलिस ने एक महिला सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की शुरू

मुकली देवी ने बताया कि मेरे देवर के मुंह से सफेद झाग निकले हुए थे। मैंने उनसे छुड़वा कर अजय कुमार को साधन का इंतजाम करके उसको उचाना के प्राइवेट अस्पताल में लेकर गई। यहां पर उसका प्राथमिक उपचार करके उसे किसी दूसरे अस्पताल में लेकर जाने को डॉक्टर ने बोला। मेरे परिवार के सदस्य भी अस्पताल पहुंच गए।

अजय को यहां से उपचार के लिए हिसार लेकर जा रहे थे तो उसकी रास्ते में मौत हो गई। रामभक्त, सोनू, रीनू  ने अपने घर पर बंधक बना कर उसकी पिटाई कर मुंह में जबरदस्ती जहर खिला कर उसको मारा है। चौकी इंचार्ज बलवान सिंह ने बताया कि मृतक की भाभी मुकली देवी की शिकायत पर एक महिला सहित तीन के खिलाफ बंधक बनाने, जबरदस्ती जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

READ ALSO : पंजाब बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का शेड्यूल Punjab Board 10th-12th Schedule

Connect With Us : Twitter Facebook