Murder After Rape रेप के बाद नाबालिग की रॉड मार कर महिला की हत्या

0
824
Murder After Rape

आज समाज, डिजिटल : 

Murder After Rape : दिल्ली के डाबड़ी इलाके में महिला की हत्या के मामले में ऐसा खुलासा हुआ कि सुनकर आपकी रुह तक कांप जाएगी। इस मामले में पुलिस ने 17 साल के नाबालिग को पकड़ तो लिया है जब उससे वारदात सुनी तो पुलिस भी दंग रह गई।

पूछताछ में नाबालिग ने खुलासा किया कि एक महिला से उसकी दोस्ती हो गई थी और उसे 14 नवंबर को अपने मकान में बुलाया था। इस दौरान जब उसने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया तो महिला ने विरोध करना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपी ने महिला के विरोध करने पर उसके दोनों हाथ-पैर बांध किए और दुश्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला।

 हत्या और दुष्कर्म के मामले में फांसी (Murder After Rape)

आरोपी जब उसे दुश्कर्म का प्रयास कर रहा थो तो महिला के विरोध करने पर वो आग-बबुला हो गया और धमकी देने के कारण उसने रॉड से उसकी हत्या कर दी। हत्या और दुष्कर्म के मामले में फांसी न हो तो इसी डर के कारण आरोपी ने महिला के निजी अंग को जला दिया, ताकि दुष्कर्म का पता न चल सके। हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को बोरे में डालकर नाले के पास फेंक दिया। नाबालिग होने के कारण पुलिस ने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है।

(Murder After Rape)

Read Also : HSSC Exam 2021 Postponed परीक्षा 2021 स्थगित, नई तारीखों का जल्द होगा ऐलान

Connect With Us:-  Twitter Facebook