गुवानी में हत्या के आरोपियों को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर पकड़ा Murder Accused Arrested

0
381
Murder Accused Arrested
आज समाज डिजिटल, नारनौल:
Murder Accused Arrested: सदर थाना नारनौल के गुवानी गांव में ईंट से चोटें मारकर हत्या के मामले में तीन आरोपितों को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है।(Murder Accused Arrested) गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गुवानी निवासी कमल किशोर उर्फ रिंकू, रोहित और अनिल उर्फ लीलू के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपित को पकड़कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

आपस में हुई कहासुनी और गाली-गलौच को लेकर हुए विवाद के कारण कर दी थी हत्या Murder Accused Arrested

थाना सदर नारनौल प्रभारी निरीक्षक मुनीश ने बताया कि विक्रम वासी गुवानी ने थाना सदर नारनौल में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसका बड़ा भाई संजय गांव अलग मकान में रहता है और मजदूरी का काम करता है। उसने बताया कि सुबह उसको सूचना मिली कि उसके भाई संजय की किसी चोटें मारकर ने हत्या कर दी है। शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।

पूछताछ के लिए आरोपियों को रिमांड पर लिया Murder Accused Arrested

जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस को निर्देश दिए कि आरोपितों को जल्द पकड़कर कारवाई की जाए। जिसके तहत पुलिस ने आरोपितों को 12 घंटे के भीतर ही पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जांच करते हुए पता लगाया कि आपस में बैठकर शराब पीते समय आपस में हुई कहासुनी को लेकर गाली-गलौच हो गई थी, जिसके चलते आरोपितों ने ईंट से चोटें मारकर संजय की हत्या कर दी थी। पुलिस ने मौके से ईंट बरामद कर ली है। आरोपितों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपितों से घटना के बारे में सख्ती से पूछताछ की जाएगी।

Read Also : 10 साल के बच्चे की हत्या के बाद जलाने की कोशिश Murder in Bahadurgarh

Read Also : कांग्रेस नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, दो गिरफ्तार Congress Leader’s Son Murdered

Read Also : झज्जर में घुड़चढ़ी: तलवार लेकर घोड़ी पर बैठी दुल्हन Bride Ghurchari in Jhajjar

Connect With Us : Twitter Facebook