हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
454
Murder accused arrested
Murder accused arrested

करनाल (प्रवीण वालिया) गत 30 जून को हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 30 जून को रात के करीब 8 बजे आरोपी सोनू पुत्र रामकिशन ने विनोद पुत्र सतपाल निवासी गांव संगोही जो खेतीबाड़ी व देशी दवाई बेचने का काम करता है, पर लकड़ी की कड़ी से उसके सिर पर कई वार किए और मौका से फरार हो गया। इस वारदात में विनोद को सिर में गंभीर चोटें आई थी। जिसके बाद विनोद को गंभीर हालत में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल करनाल लाया गया। जहां विनोद को डॉक्टरों की टीम द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। इस संबंध में आरोपी सोनू के खिलाफ मृतक विनोद के भाई प्रवीन कुमार के ब्यान पर थाना सदर में 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना सदर एसएचओ निरीक्षक बलजीत सिंह व उनकी सहयोगी टीम द्वारा आरोपी सोनू को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक जांच में मामला कुछ दिन पहले दोनों की आपस में हुई कहा-सुनी का बदला लेने के लिए रंजिशन हत्या की वारदात को अंजाम देने का पाया गया है। आरोपी को 2 जुलाई को पेश अदालत कर रिमांड लिया जाएगा। दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।