नई दिल्ली। भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय तमिलनाडु की ओर से इन दिनों रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच खेले जा रहे मैच के पहले दिन मुरली विजय और आॅनफील्ड अंपायर के बीच कुछ बहस हो गई, जिससे उनको जुर्माना भी भरना पड़ा है। मुरली विजय पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। आॅनफील्ड अंपायर के फैसले पर उग्र व्यवहार के लिए उन पर ये जुर्माना लगाया गया है।
पहले दिन 70वें ओवर में तमिलनाडु की ओर से कॉट बिहाइंड की अपील की गई। कर्नाटक के पवन देशपांडे के खिलाफ ये अपील की गई थी, जिसे आॅनफील्ड अंपायर नितिन पंडित ने नकार दिया। इस फैसले से सभी खिलाड़ी काफी निराश हुए और सभी ने पिच को घेर लिया, इससे पहले कि नितिन पंडित अश्विन से जाकर कुछ बात कर पाते। वहीं स्क्वायर लेग पर खड़े अंपायर अनिल दांडेकर ने मुरली विजय को शांत कराने की कोशिश की।
मुरली विजय अंपायर के फैसले से कुछ ज्यादा ही नाराज हो गए थे। बाद में तमिलनाडु टीम मैनेजमेंट ने बताया कि इस बल्लेबाज पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। ऐसे कई फैसले थे, जो तमिलनाडु के पक्ष में नहीं गए और इसी को लेकर अश्विन, विकेटकीपर जगदीशन और मुरली विजय काफी नाराज दिखे। मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक ने छह विकेट पर 259 रन बना लिए थे। देवदत्त पड्डिकल ने 78 और पवन देशपांडे ने 65 रन की पारी खेली थी।