नगरपालिका ने बाजारों में दुकानों के बाहर जेसीबी मशीन से हटाया अतिक्रमण

0
227
Municipality removed encroachment outside shops in markets with JCB machine
Municipality removed encroachment outside shops in markets with JCB machine
  • रोड़ पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई- नगरपालिका जेई

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
नगरपालिका ने शुक्रवार को शहर के बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर जेसीबी की सहायता से मंडी रोड़ से ब्रह्मदेव चौक तक अतिक्रमण हटवाएं। इस दौरान पालिका ने दुकानों के आगे जमा किए गए मलबे को उखाड़कर ट्रेक्टर-ट्राली में डालकर वहां से जगह को खाली करवाया। अतिक्रमण हटाओ अभियान की इस टीम में पालिका जेई मनोज कुमार, लिपिक सन्नी, दारोगा बिजेन्द्र सिंह व रिंकू सहित अन्य पालिका कर्मचारियों की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

बता दें कि शहर के मेन बाजारों में कुछ लोगों ने दुकानों के आगे मलबा डालकर, चौतरे बनाकर, पैड़ियां बनाकर कब्जा किया हुआ है। यहां तक सामान लगाने से बाजारों के सड़क मार्ग की चौड़ाई काफी कम हो जाती है। इसके बाद लोग अपने वाहन खड़े कर देते हैं जिसके चलते बाजारों में दिनभर रूक-रूक कर जाम की स्थिति बनी रहती है।

लोगों को दी चेतावनी

पालिका ने सुबह करीब 11 बजे शहर सब्जी मंडी रोड पर शंकर मार्केट, ब्रह्मदेव चौक के आसपास, सिनेमा रोड पर अभियान चलाया। पालिका जेई मनोज कुमार ने ब्रह्मदेव चौक से मंडी रोड़ की ओर लोगों द्वारा दुकानों के आगे मलबा आदि डालकर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की सहायता से साफ करवाया। इसके अलावा उन्होंने बाजारों में दुकानदारों को चेताया कि यदि किसी ने रोड़ पर अवैध कब्जा किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें – सरकार की मंशा कर्मचारियों के प्रति सही नजर नहीं आ रही :- सुजान मालड़ा

यह भी पढ़ें –  अटेली के गांव रात में राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग की रेड

यह भी पढ़ें – आईजी व एसपी उतरे सड़को पर, शहर में की पैदल गश्त

Connect With Us: Twitter Facebook