Municipality Mahendragarh : हुड्डा पार्क के रख-रखाव हेतु अलाट किया लगभग 16 लाख रुपए का वार्षिक टेंडर

0
169
पार्क में कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्य का निरीक्षण करते नगर पालिका प्रधान।
पार्क में कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्य का निरीक्षण करते नगर पालिका प्रधान।

Aaj Samaj (आज समाज), Municipality Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
नगरपालिका महेंद्रगढ़ के द्वारा शहर के चौधरी रणबीरसिंह हुड्डा पार्क के रख-रखाव हेतु युवा इंकलाब संगठन को लगभग 16 लाख रुपए का वार्षिक टेंडर अलाट किया गया ।

आज नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी द्वारा संबंधित ठेकेदार अमरजीत को साथ लेकर पार्क का दौरा किया गया । इस दौरान कर्मचारियों को पार्क की साफ सफाई, सूखी घास कटाई, पेड़ पौधे एवं फव्वारे के रख-रखाव हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए।

पार्क के सुधारीकरण के लिए इसका मुख्य द्वार, अंदर घूमने फिरने के लिए बनाए गए टूटे हुए ट्रैक को ठीक करने, टूटे हुए झूलों की मरम्मत, पार्क की चार दिवारी, बंद पड़े फव्वारे, नई लाईटें, आधुनिक पेड़ पौधे लगाने आदि के लिए नगरपालिका हाउस द्वारा प्रस्ताव करके टेंडर की बात कही। प्रधान ने बताया कि शहर वासियों को जल्द ही हुड्डा पार्क एक नए लुक में नजर आएगा।

यह भी पढ़ें  : Vikas Bharat Jan Samvad Sankalp Yatra का सिहोर व गाहडा में स्वागत

यह भी पढ़ें  : Mayor Renu Bala Gupta : नगर निगम हाऊस की बैठक में प्रस्तुत सभी 12 प्रस्ताव मे से 11 सदन की सहमति से हुए पास, महापौर रेनू बाला गुप्ता ने की अध्यक्षता

Connect With Us: Twitter Facebook