इशिका ठाकुर, Ladwa News: प्रदेश में नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर कल 19 तारीख को सुबह 7:00 बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरू होकर शाम 6:00 बजे तक चलती रहेगी।

ये भी पढ़ें : सरकार के बयान और नीति में अंतर: सांझा मोर्चा

अधिकारियों के रहने तथा खाने की व्यवस्था

Municipality Elections

लाडवा नगर पालिका चुनाव के चलते प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं चुनाव संपन्न करने के लिए अधिकारियों तथा कर्मचारियों की नियुक्ति निर्धारित की जा चुकी है और इस संबंध में चुनाव अधिकारियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े उसके लिए भी उन्हें पुख्ता जानकारी के साथ ईवीएम मशीन तथा वोटिंग किट दे दी गई है। वोटिंग में भाग लेने वाले अधिकारियों के रहने तथा खाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है तथा उन्हें लाने और ले जाने के लिए भी बसों की व्यवस्था कर दी गई है इन बसों का प्रशासन द्वारा रूट भी निर्धारित किया जा चुका है। ताकि बाहर से आए चुनाव अधिकारियों को आने जाने तथा रास्ते से संबंधित किसी भी प्रकार का कठिनाई का सामना ना करना पड़े।

लाडवा में 26 बूथ बनाए गए

Municipality Elections

लाडवा नगर पालिका क्षेत्र में वोटों की कुल संख्या 21587 है इनके लिए लाडवा में 26 बूथ बनाए गए हैं जिनमें 9 बूथ संवेदनशील हैं तथा इनमें से तीन बूथ अतिसंवेदनशील प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए हैं।इन सभी बूथों पर सुरक्षा की दृष्टि से कड़े प्रबंध किए गए हैं तथा लगातार वोटिंग के समय सुबह से शाम तक वीडियोग्राफी भी की जाएगी। इसके साथ सभी अन्य बूथों पर चार से पांच की संख्या में पुलिसकर्मी सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रहेंगे। सभी बूथों पर दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी दिव्यांग को वोट डालते समय दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

नगर पालिका चुनाव शांतिपूर्ण एवं सुरक्षा के साथ

Municipality Elections

लाडवा एसडीएम तथा रिटर्निंग अधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि चुनाव संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं सभी बूथ पर ईवीएम तथा वोटिंग किसके साथ टीमों को रवाना कर दिया है। नगर पालिका चुनाव शांतिपूर्ण एवं सुरक्षा के साथ संपूर्ण हो सके इसके लिए चुनाव अधिकारियों को इस संबंध में ट्रेनिंग भी दी गई है ।ताकि वोटिंग के समय उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।पुलिस सुरक्षा पर जानकारी देते हुए लाडवा डीएसपी जय सिंह ने बताया कि लाडवा क्षेत्र में पुलिस द्वारा पर्याप्त मात्रा में चौकसी बढ़ा दी गई है इसके साथ ही कल सभी बूथों पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी उन्होंने कहा कि इलाके में शराब की तस्करी को रोकने के लिए भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है यदि इस संबंध में कोई भी व्यक्ति पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ये भी पढ़ें : करनाल से चार वाहन चोर गिरफ्तार, इनमें से दो भाई

ये भी पढ़ें : राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कुलदीप बिश्नोई से की मुलाकात

ये भी पढ़ें : बिना डर और प्रलोभन के करें अपने मत का प्रयोग बोले ऐसी गंगा राम पुनिया

Connect With Us: Twitter Facebook