प्रवीण वालिया, करनाल :
नगर निगम कार्यालय को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात व्यक्ति फूसगढ़ स्थित 20 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से स्टेनलेस स्टील के नट बोल्ट, वाशर, कलैम्प, कप्लर व गेट वाल्व इत्यादि की चोरी कर रहे हैं। मामला संज्ञान में आते ही नगर निगम के मुख्य अभियंता महीपाल सिंह ने निगम के कनिष्ठ अभियंता प्रदीप तथा सुपरवाईजर राम निवास को अज्ञात व्यक्तियों का पीछा कर उन्हें पकडऩे के निर्देश दिए गए। कुछ देर पीछा करने पर जेई व सुपरवाईजर द्वारा गाडी सहित तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया और उन्हें सेक्टर 32-33 थाना में पुलिस के हवाले किया गया।

4 व्यक्तियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज :मुख्य अभियंता महीपाल सिंह

बता दें कि उपरोक्त तीनो व्यक्तियों से पूछताछ करने पर मालूम पड़ा कि पहला व्यक्ति गौतम पुत्र बलदेव राज, निवासी गांव छपरा खेड़ा, करनाल से है, जो गाडी का ड्राईवर है। दूसरा व्यक्ति गोरंगा कर्मकार पुत्र प्रेमचंद कर्मकार निवासी मयूर महल, पश्चिम बंगाल से तथा तीसरा व्यक्ति कुंदन पुत्र लल्लू सिंह निवासी गांव बलबिद्रपुर, रोहताश, बिहार का रहने वाला है। बताया गया कि ड्राईवर गौतम को छोड़ उपरोक्त दोनो व्यक्ति पावरमैन प्रोजेक्ट लिमिटेड, प्लॉट नम्बर-77, जुबली एन्कलेव, मधापुर, हैदराबाद-500081 के कर्मचारी है तथा 20 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड एजेंसी के पैटी काँट्रैक्टर हैं।

मुख्य अभियंता महीपाल सिंह ने बताया कि पावरमैन प्रोजेक्ट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार तथा उनके उपरोक्त दोनो कर्मचारियों (गोरंगा कर्मकार व कुंदन) एवं ड्राईवर गोतम के विरूद्ध सैक्टर 32-33 पुलिस स्टेशन में एफ.आई.आर. दर्ज करवाकर कानूनी कार्रवाई करने के लिए नगर निगम ने कार्रवाई कर दी है।

ये भी पढ़ें : धान की खरीद न होने के कारण निसिंग में किसानों ने किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : अग्रवाल वैश्य समाज ने लगाया हेल्थ चेकअप कैंप

ये भी पढ़ें : “सामुदायिक सहयोग” से टीबी रोगियों को बीमारी से उबरने में मदद : सिविल सर्जन डॉ. देविंदर ढांडा

ये भी पढ़ें: सिख नेशनल कालेज बंगा के प्रिंसिपल डा तरसेम सिंह भिडंर कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा सम्मानित

 Connect With Us: Twitter Facebook