Municipal Sanitation Workers : अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने किया शहर में विरोध प्रदर्शन

0
114
अम्बेडकर चौक पर प्रदर्शन करते नगरपालिका के सफाई कर्मचारी।
अम्बेडकर चौक पर प्रदर्शन करते नगरपालिका के सफाई कर्मचारी।

Aaj Samaj (आज समाज), Municipal Sanitation Workers, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को हाथों में काले झंडे लेकर शहर में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन नगर पालिका कार्यालय से शुरू होकर शहर के गांधी मार्केट, बालाजी चौक, विश्वकर्मा चौक, आईटीआई रोड़ से होते हुए अंबेडकर चौक से वापस नगर पालिका में पहुंचकर समाप्त हुआ।

हाथों में काले झड़े लेकर सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

एसोसिएशन प्रधान पूर्ण चंद्र ने बताया कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा की अक्टूबर 2022 में भी उन्होंने लगातार 11 दिन हड़ताल की थी तथा सरकार से सहमति बनी थी कि उनकी मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा लेकिन सरकार ने उनसे झूठा वादा करके उन्हें गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि समान काम समान वेतन, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना सहित अन्य मांगे आज भी अधूरी है।

एलटीसी पूरे प्रदेश के कर्मचारियों को दे दी गई जबकि उन्हें एलटीसी का लाभ नहीं दिया जा रहा है यहां तक की साबुन, तेल व ड्रेस के लिए भी उन्हें तरसना पड़ रहा है। इस मौके पर नगर पालिका के लगभग सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 20 September 2023 : इस राशि के लोगों को मिलेगी परिवार से जुड़ी कोई दिलचस्प खबर, जानें अपना राशिफल

यह भी पढ़े  : Asha Workers Union Haryana : सरकार आशाओ के मांग मुद्दों पर तुरंत संज्ञान ले : गुरनाम सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook