Municipal Employees Union Kaithal : कर्मचारियों के मांग मुद्दों की अनदेखी का खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहे सरकार : कर्मचारी संघ

0
94
बैठक में भाग लेते हुए कर्मचारी व सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार करते हुए कर्मचारी।
बैठक में भाग लेते हुए कर्मचारी व सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार करते हुए कर्मचारी।

Aaj Samaj (आज समाज),Municipal Employees Union Kaithal :मनोज वर्मा,कैथल: नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा सम्ंबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला स्तरीय कन्वेंशन जवाहर पार्क स्थित संगठन के कार्यालय में की गई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान गौरव टाँक ने व संचालन जिला सचिव विक्की टाँक ने किया। कन्वेंशन मे कैथल ,चीका, सीवन, पूंडरी, राजौंद व कलयात के प्रधान-सचिव फायर व डोर टू डोर के कर्मचारियों ने भाग लिया।

कन्वेंशन में कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए संघ के राज्य मुख्य संगठनकर्ता व एसकेएस के जिला प्रधान शिवचरण,जिला सचिव रामपाल शर्मा,फायर के राज्य प्रधान राजेन्द्र सिणंद,एसकेएस के राज्य उप प्रधान जरनैल सिंह, संघ के केन्द्रीय कमेटी सदस्य जयप्रकाश टीक,एसकेएस के जिला सलाहकार जयप्रकाश शास्त्री ने बताया कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने और विपक्षी पार्टियों के लोकसभा उम्मीदवारों को कर्मचारियों के मांग मुद्दों का ज्ञापन सौंपते हुए उनका रुख रवैया जानने की तैयारी को लेकर कन्वेंशन आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार जनविरोधी नीतियों को लागू कर रही है।

बैठक में भाग लेते हुए कर्मचारी व सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार करते हुए कर्मचारी।
बैठक में भाग लेते हुए कर्मचारी व सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार करते हुए कर्मचारी।

उन्होंने कहा कि निजीकरण पर रोक लगाने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाने, पुरानी पेंशन बहाल करने, वेतन विसंतियां दूर करने, बिना किसी शर्त एक्सग्रेसिया पॉलिसी लागू करने व हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करके खाली पदों पर स्थाई भर्ती करने आदि कर्मचारियों की मुख्य मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है और यदि अति शीघ्र इन सभी मांगों का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले समय में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। गौरव टॉक व विक्की टाँक ने आगे कहा की राज्य सरकार नगर पालिका व फायर के कर्मचारीयों के साथ बार-बार वादा खिलाफी करके विश्वासघात कर रही है और लम्बे आंदोलन के बाद हरियाणा निवास चंडीगढ में अक्टूबर 22 और 5 अप्रैल 23 को मिटिंग में मानी गई मांगो के परिपत्र जारी ना करके आना कानी कर रही है। जिसके कारण कर्मचारियों में भारी अक्रोश है।

नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा राज्य स्तरीय आंदोलन करेगा और 13-14 जून को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री के नाम जिला पालिका आयुक्त को ज्ञापन दिया जाएगा, 20जून को जिला स्तरीय प्रदर्शन करके उपायुक्त के माध्यम से मुख्य मन्त्री के नाम ज्ञापन देंगे ओर 23 जून 24 को शहरी स्थानीय निकाय मन्त्री सुभाष सुधा को राज्य स्तरीय डेलीगेट मिलकर समझौते में मानी गई माँगो को लागू करने गुरुग्राम नगर निगम से हटाए गए 1386 कर्मचारियों की नौकरी बहाली की माँग करेगा और अगर इसके बाद भी माँगो को लागू नहीं किया गया तो आंदोलन को ओर तेज किया जाएगा।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सुरेश कुमार नोच, शमशेर सिंह, संदीप कुमार, कृष्ण कुमार राजौंद, राजकुमार ,ओम प्रकाश, राहुल कुमार सीवन पूर्व ब्लॉक प्रधान महेंद्र बिड़लान, रामदेव , सोनू कल्याण, सुरेश कुमार, गोकल, सरोज ,मीना, अनमोल व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: