Aaj Samaj (आज समाज), Municipal Employee Demand, मनोज वर्मा,कैथल : नगर पालिका कर्मचारी संध हरियाणा सम्बद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने अपनी लम्बित मांगो को लेकर जिला पालिका आयुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए हड़ताल का नोटिस दिया। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान गौरव टांक ने व संचालन जिला सचिव विक्की टाँक ने किया। प्रदर्शन में कैथल,चीका,पूंडरी,सीवन, राजौंद व कलयात के कर्मचारियों ने भाग लिया। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान शिवचरण,जिला सचिव रामपाल शर्मा, नगरपालिका कर्मचारी संघ के जिला प्रधान गौरव टाँक, जिला सचिव विक्की टॉक व ब्लॉक प्रधान बिट्टू बहोत ने कहा कि कार्यकारी अधिकारी द्वारा शनिवार और रविवार की छुट्टी रद्द करने के तुगलकी फरमानों के विरोध में नगरपरिषद कार्यालय में गेट मीटिंग की गई और बाद में संगठन के साथ हुई बातचीत के बाद सभी फरमानों को वापिस लिया गया और भविष्य में संगठन के साथ बातचीत द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा की संगठन द्वारा 29 अक्टूबर 2022 में 11 दिनों तक की गई सफल हड़ताल के दवाब में शहरी स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से &-4 लैटर जारी किये थे, जिनको लागू करने की माँग को लेकर जिला कमेटी ने पहले 21 फरवरी और उसके बाद 11अपैल को ज्ञापन दिया था। उसके बाद 7 जून को संगठन की डीएमसी से बातचीत हुई। हर बार डीएमसी ने एक सप्ताह में सभी परिपत्रों को लागू करने का वादा किया था, लेकिन आज तक किसी भी मांग को लागू ना करके जिला पालिका आयुक्त टरकाऊ रूख अपना रहे है।
उन्होंने कहा कि मुख्य मांगो में 8 फरवरी के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के पत्र के अनुसार सभी पे रोल के कर्मचारियों को पक्का करने, समान काम समान वेतन देना बकाया एरियर का भुगतान करना,डोर टू डोर के कर्मचारियों को 14500 रु मासिक वेतन देने व ईपीएफ, ईएसआई जमा करवाने, फायर के 1&66 अनियमित कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा देने आदि शामिल हैं और इन्ही मांगो को लेकर संगठन को बार -बार आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पालिका आयुक्त के टरकाऊ रवैए के विरोध में और लंबित मांगों को लागू करवाने हेतु पालिका कर्मचारी बुधवार 19 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी उक्त अधिकारी व पालिका प्रशासन की रहेगी।
इस अवसर पर नगरपालिका कर्मचारी संघ से लकी पुहाल, विजय गिल, सुमेश राणा,चाहत,वर्षा, महेंद्रो, रोशनी,अनिल टांक, सुरेंद्र,बृजेश,देशराज, अमित कुमार, फायर से जयप्रकाश टीक वा मनोज कुमार,राजौंद से संदीप कुमार,रोहतास,बंटी, कृष्ण कुमार, कलायत से ऋषिपाल,नवीन कुमार, सीवन से सन्तोष रानी, दर्शन, धर्मपाल सिह, पुंडरी से बालकिशन, विक्की व अन्य। कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Demand Of CET Qualification : रोजगार की तलाश में युवा खा रहे सड़कों पर धक्के : ललित बुटाना