हरियाणा सरकार ने हाईकोई में दायर की हलफनामा
कहा- 4 जनवरी से पहले कर दी जाएगी निकाय चुनाव की घोषणा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में जल्द ही निकाय चुनाव होने वाले है। निकाय चुनाव कराने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हरियाणा सरकार की ओर से पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में जवाब भी दाखिल कर दिया गया है। सरकार ने अपने जवाब में कहा कि हरियाणा में 4 जनवरी से पहले निकाय चुनाव घोषित कर दिए जाएंगे। सरकार ने यह भी कहा कि 4 फरवरी तक चुनाव संपन्न करा कर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

सरकार द्वारा हाईकोर्ट में दिए जवाब के बाद अब जल्द ही चुनाव की तारीखो का ऐलान कर दिया जाएगा। राज्य द्वारा ये आश्वासन एक याचिका के जवाब में दिया गया, जिसमें नगर निकाय चुनाव कराने के निर्देश मांगे गए थे। इसके साथ ही राज्य में लंबित सभी नगर निकाय चुनाव 4 फरवरी तक पूरे होने की उम्मीद है। राज्य के आश्वासन के मद्देनजर याचिकाकर्ता को याचिका वापस लेने की अनुमति देते हुए हाईकोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि इस याचिका में उठाए गए मुद्दों को किसी भी उचित चरण में फिर से उठाए जाने और निर्धारित किए जाने के लिए रखा गया है।

इन निकायों में होने हैं चुनाव

राज्य में अधिकतर नगर निगमों के चुनाव लंबे समय से लंबित हैं। इसमें गुरुग्राम, करनाल, हिसार, फरीदाबाद, रोहतक और यमुनानगर सहित कुछ महत्वपूर्ण स्थानीय निकायों के चुनाव शामिल हैं। गुरुग्राम नगर निगम के चुनाव आखिरी बार 2017 में हुए थे और पार्षदों व मेयर का कार्यकाल 2022 में खत्म हो गया था। इसी तरह करनाल, हिसार, फरीदाबाद, रोहतक और यमुनानगर नगर निगमों के चुनाव इस साल जनवरी में खत्म हो गए थे।